शाही एक्सपोर्ट की पानी टंकी में जहर की आशंका, खाली कराया पानी

The possibility of poisoning in the tank of shahi export, empty water
शाही एक्सपोर्ट की पानी टंकी में जहर की आशंका, खाली कराया पानी
शाही एक्सपोर्ट की पानी टंकी में जहर की आशंका, खाली कराया पानी

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। सिवनी रोड स्थित शाही एक्सपोर्ट कंपनी के दफ्तर में शनिवार को अचानक ही हड़कंप मच गया है। पानी सेम्पलों की जांच के दौरान अधिकारियों ने जहर होने की आशंका जाहिर की। आनन-फानन में अचानक ही पानी की टंकी को खाली कराया गया। हालांकि अधिकारी इसे रुटीन बात बता रहे हैं कि लेकिन यहां कार्यरत कर्मचारियों का कहना था कि बड़ी गड़बड़ी प्रबंधन द्वारा यहां की गई थी।
    जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह यहां कार्यरत वर्करों को सप्लाई होने वाले पानी में अचानक ही सफेद झाक यहां कार्यरत गॉर्ड को दिखाई दिया। जिसकी सूचना गॉर्ड ने कंपनी प्रबंधन को दी। बड़ी मात्रा में पानी में गड़बड़ी देख प्रबंधन के भी होश उड़ गए। तुरंत ही पानी की टंकी को खाली कराया गया। वहीं पानी के सेम्पल कंपनी प्रबंधन ने अपने पास रख लिए। यहां के प्रबंधकों का कहना था कि पानी के सेम्पल की लैब जांच करवाई जाएगी।
नहीं कराई शिकायत
इतना बड़ा मामला सामने आने के बाद कंपनी प्रबंधन इसे रुटीन बात कह रहा था। इस मामले की कोई शिकायत पुलिस या प्रशासन के आला अधिकारियों से नहीं की गई। प्रबंधन खुद ही जांच की बात कर मामले को टालने में लगा था।
200 से ज्यादा वर्कर करते हैं काम
शाही एक्सपोर्ट में 200 से ज्यादा कर्मचारी कार्य करते हैं। हमेशा ये संस्थान किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में रहता है। इस बार 200 कर्मचारियों की जान जोखिम में आ गई थी। प्रबंधन ने इसके बाद भी शिकायत नहीं कराई इसके विपरीत  सेम्पल के लिए इस पानी के संभाल कर रखने की बात कही गई ।प्रबंधन खुद ही जांच की बात कर मामले को टालने में लगा था।

इनका कहना है...
- टंकी में सफेद झाक देखकर तुरंत ही टंकी साफ करवा दी गई थी। पानी के सेम्पल ले लिए गए हैं। इसकी लैब में जांच करवाई जाएगी।
रुपेश गीते प्रोडक्शन मेनेजर, शाही एक्सपोर्ट

 

Created On :   26 March 2018 1:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story