फिर रुलाने लगी प्याज, 40 रुपए प्रति किलो हो गए रेट

the price of onion is increasing day by day
फिर रुलाने लगी प्याज, 40 रुपए प्रति किलो हो गए रेट
फिर रुलाने लगी प्याज, 40 रुपए प्रति किलो हो गए रेट

 डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिले में  प्याज के रेट दिनोंदिन बढ़ते जा रहे है। पिछले एक सप्ताह में प्याज की कीमत दोगुने रेट पर पहुंच गई है। शुक्रवार को प्याज की कीमत 40 रुपए फुटकर में दर्ज की गई। लगातार शहर में प्याज की कीमतों के बढऩे का सबसे बड़ा कारण प्याज की आवक गुरैया मंडी में नहीं होना है। शासन ने प्याज की खरीदी आठ रुपए तथा ब्रिकी दो रुपए किलों के हिसाब से मंडियों तथा पीडीएस में की थी। शाजापुर व मक्सी से आई यह प्याज लोकल के व्यापारियों ने खरीद ली। छोटी व गुणवत्ता युक्त प्याज नहीं होने से मंडियों से यह प्याज पांच से सात रुपए में बिक गई। स्थानीय व्यापारियों ने किसानों की अच्छी प्याज का स्टॉक कर लिया जिसके कारण कुछ समय तक प्याज की आवक मंडी में नहीं हुई। मंडी में प्याज की कमी होने पर व्यापारियों ने मनमाने रेट पर प्याज पहुंचा दी । वर्तमान समय में मंडी में 150 कट्टे प्याज की आवक है जिसके कारण प्याज के भाव चिल्लर में 40 रुपए तक पहुंच गया। जानकारों की माने तो प्याज के स्टॉक होने से भाव में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है।
- स्टॉक के कारण बढ़े दाम
गौरतलब है कि जिले में जब प्याज की 3400 मैट्रिक टन प्याज की आवक आई तो जिले में प्याज के भाव तीन से चार रुपए किलो हो गए थे। इस दौरान स्थानीय किसानों ने अच्छी प्याज का स्टॉक कर लिया था। वर्तमान में अच्छी व स्टॉक करने वाली प्याज की आवक शुरु हो गई है। किसान व व्यापारी जरुरत के हिसाब से प्याज मंडी में लाकर बेच रहे है।
इनका कहना है।
-वर्तमान समय में प्याज की ज्यादा आवक नहीं है फिर भी प्याज के रेट पिछले एक सप्ताह में बढ़ गए है। शुक्रवार को 150 कट्टे प्याज की आवक दर्ज की गई थी।
एचडी इरपाची, निरीक्षक, गुरैया सब्जी मंडी
- किसानों ने जिस प्याज का स्टॉक कर रखा था अब वह प्याज मंडी में आने लगी है। प्याज की आवक कम है जिसके कारण किसानों को अच्छे रेट मिल रहे है।
सोमनाथ सिंह, किसान, सांवरी

 

Created On :   14 Oct 2017 4:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story