बगैर गाजे-बाजे के निकली बारात, केवल 10 बाराती और घराती हुए शामिल

The procession came out without any gaiety, only 10 baraati and gharati involved
बगैर गाजे-बाजे के निकली बारात, केवल 10 बाराती और घराती हुए शामिल
बगैर गाजे-बाजे के निकली बारात, केवल 10 बाराती और घराती हुए शामिल


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा।  शादियों में हजारों की भीड़, महल की तरह सजे शामियांने और गाजे-बाजे के साथ नाचते बारातियों का नजारा तो आपने अक्षय तृतीया पर हमेशा देखा होगा, लेकिन इस बार लॉक डाउन के बीच महज 10 लोगों की मौजूदगी में शहर के चंदनगांव निवासी भागेश्वर और प्राची की शादी हुई। दोनों ने चंद लोगों की मौजूदगी में फेरे लिए और शादी की प्रमुख रस्में घर में बेहद साधारण तरीके से हुई।
चंदनगांव के पाठाढाना निवासी डोंगरे परिवार का शादी समारोह लॉक डाउन के पहले ही पालाखेड़ निवासी माटे परिवार में तय हो गया था, लेकिन शादी समारोह तय होने के बाद मार्च से प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन की घोषणा कर दी गई। पहले 21 दिनों का लॉक डाउन घोषित किया गया था। शादी के पहले ही खुल जाना था, लेकिन बाद में प्रशासन ने कोरोना के मरीज सामने आने के बाद इस लॉक डाउन को 19 दिन और बढ़ा दिया। शादी की सभी तैयारियां पहले से ही परिवार द्वारा कर ली गई थी। बाद में दोनों परिवारों की और से तय किया गया कि प्रशासन से अनुमति लेकर चंद लोगों की मौजूदगी में शादी की जाएगी। कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा से अनुमति लेने के बाद महज 10 लोगों की मौजूदगी में भागेश्वर और प्राची का शादी समारोह अक्षय तृतीया की तिथि में शनिवार को हुआ।

Created On :   25 April 2020 6:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story