राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम के कार्यक्रम अधिकारी ने सचिव को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

The program officer of the National Rural Employment Guarantee Scheme told the secretary
राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम के कार्यक्रम अधिकारी ने सचिव को नोटिस जारी कर मांगा जवाब
गोरतरा पंचायत में 5 साल में नहीं बनी 3 ग्रेवल रोड राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम के कार्यक्रम अधिकारी ने सचिव को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

डिजिटल डेस्क,शहडोल। निर्माण के नाम पर शासकीय राशि का दुरुपयोग और पंचायतों में चल रही भर्रेशाही में जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा समय रहते ध्यान नहीं दिए जाने का बड़ा मामला संभागीय मुख्यालय शहडोल से सटे ग्राम पंचायत गोरतरा में सामने आया है। यहां 3 ग्रेवल रोड का निर्माण पांच साल में नहीं हो सका। अब राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम के कार्यक्रम अधिकारी ने सचिव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। 

इन सडक़ों के निर्माण का मामला

- राजकुमार बैगा के घर से गणेश क्रेशर तक
- गोकुल गोड़ के घर से सिंहपुर पहुंच मार्ग तक
- उप स्वास्थ्य केंद्र से गोरतरा तक

जहां डामर सडक़ स्वीकृत वहां ग्रेवल रोड की तैयारी

पीडब्ल्यूडी एसडीओ ने गोरतरा पंचायत में स्वीकृत डामरीकृत सडक़ पर ग्रेवल रोड बनाने को लेकर भी आपत्ति जताई है। पत्र जारी कर बताया कि एफसीआई गोदाम से गोरतरा व्हाया बीज निगम गोदाम मार्ग लंबाई 2 किलोमीटर सडक़ निर्माण का काम ठेकेदार मनोज मिश्रा को दिया गया है। यहां पर जल्द कार्य प्रारंभ होने वाला है, इसलिए पंचायत को सूचित करें कि ग्रेवल रोड में राशि का व्यय नहीं करवाई जाए।

Created On :   4 Nov 2022 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story