उपद्रवियों ने टैंकर को लगाई आग, दूसरी जगह गार्डन में झूला फूंका

The rioters set fire to the tanker and set fire in garden in another place
उपद्रवियों ने टैंकर को लगाई आग, दूसरी जगह गार्डन में झूला फूंका
उपद्रवियों ने टैंकर को लगाई आग, दूसरी जगह गार्डन में झूला फूंका

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी में इन दिनों शीतकालीन सत्र चल रहा है। राज्य भर के मंत्री,नेता और आफसरों का डेरा लगा हुआ है । पुलिस महकमा अधिवेशन के बंदोबस्त में लगा होने से  शहर की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है। मंगलवार का दिन सुबह से ही उपराजधानी के लिए अमंगल भरा रहा। खरबी रोड पर गैंगवार और उसमें दो लोगों की हत्या के बाद म्हालगी नगर में कुछ लोगों ने दो जगह आग लगा दी। दोनों घटनाओँ से आसपास रहने वालों में भारी दहशत व्याप्त है। 

सरकारी संपत्ति को किया आग के हवाले

 हुडकेश्वर पुलिस थानांतर्गत दो जगहों पर उपद्रियों ने सरकारी संपत्ति को आग के हवाले  कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार  म्हालगी नगर  NIT गार्डन में मंगलवार की सुबह चार-पांच लोगों ने घुसकर बच्चों के खेलने वाले झूलों को जलाकर खाक कर दिया गया । आरोपियों के अचानक गार्डन में आकर इस तरह वारदात को अंजाम देने से वहां उपस्थित लोग देखते ही रहे लेकिन किसी ने घटना का विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटाई। 

म्हालगी नगर में टैंकर ने उड़ाया था बच्चे को:   म्हालगी नगर पानी की टंकी के समीप कुछ लोगों ने पहुंचकर जमकर पथराव किया उसके बाद टैंकर में आग लगा दी । जानकारी के अनुसार टैंकर क्रमांक MH – 49- 4550 पानी टंकी के पास खड़ा था तभी चार पांच लोग पहुंचे और टैंकर को आग लगा दी। उग्र लोगों का कहना था कि इसी टैंकर ने कल उनके 1 बच्चे को म्हालगी नगर चौक के पास उड़ा दिया था जिससे वह बच्चा बुरी तरह से घायल  हो गया है । मौके पर खड़े अशोक नाम के गार्ड ने आनन-फानन में बड़े अधिकारियों व पुलिस को सूचित किया। पुलिस पहुंची तब तक टैंकर जलकर खाक हो चुका था। रिंग रोड से सटे एरिया में एक के बाद एक घटना से जहां पुलिस की नींद उड़ी हुई है वहीं जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। 

Created On :   19 Dec 2017 2:33 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story