तीन पुलिस वालों के भरोसे पचास हजार लोगों की सुरक्षा

The security of fifty thousand people by the trust of three policemen
तीन पुलिस वालों के भरोसे पचास हजार लोगों की सुरक्षा
मोहन्द्रा तीन पुलिस वालों के भरोसे पचास हजार लोगों की सुरक्षा

डिजिटल डेस्क ,मोहन्द्रा .। मोहंद्रा अंचल की 50000 लोगों की आबादी की सुरक्षा महज तीन पुलिसकर्मियों के भरोसे है। पुलिस चौकी मोहन्द्रा में एक उपनिरीक्षक, एक सहायक उपनिरीक्षक और एक हवलदार पदस्थ हैं। ऐसे में एक साथ दो जगह कहीं अपराधिक घटना घटित हो जाने की स्थिति में फरियादियों को पुलिस की सेवाएं कैसे मिलती होगी इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। कम पुलिस बल के कारण पुलिस भी जनता, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के सामने अपनी जवाबदेही से बच निकलती है। यहां स्थिति यह है कि पुलिस हर जगह नदारद दिखती है। इसी का फायदा उठाकर इलाके में आपराधिक तत्व बेखौफ  अपराध को अंजाम दे रहे हंै। अंचल में करीब एक सैकड़ा ऐसे स्थान होगें जहां से अवैध शराब,, गांजा, सट्टा जैसे अपराधिक कामों को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस की नाक के नीचे बस स्टैंड में देर रात तक शराबखोरी होती है। पिछले दो-तीन महीनों में बस स्टैंड के इर्द-गिर्द चोरी की कई घटनाएं घटित हो चुकी है पर पुलिस के हाथ खाली है। बेहतर कानून व्यवस्था की हिमायती स्थानीय लोग कई बार मोहन्द्रा पुलिस चौकी में दो से तीन आरक्षक और बढ़ा देने की मांग कर चुके है पर पुलिस बल में बढ़ोतरी नहीं हो सकी। 

Created On :   14 Feb 2022 2:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story