- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- काम से निकाला तो मालिक का काट दिया...
काम से निकाला तो मालिक का काट दिया गला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। काम से निकाले जाने से नाराज कामगार ने शुक्रवार दोपहर फर्नीचर व्यवसायी का गला रेत दिया। मालिक को बचाने आए एक अन्य कर्मचारी के गले पर भी धारदार चाकू से उसने हमला कर दिया। इस हमले में घायल दुकान मालिक और उसके कर्मचारी की हालत गंभीर बनी हुई है। देहात थाना टीआई अर्चना जाट ने बताया कि घायल भवानी प्रसाद पिता नारायण प्रसाद मिश्रा ने बयान दिया है कि उसने तुर्कीखापा निवासी गणेश फरकाड़े को बीती 19 दिसंबर को काम से निकाल दिया था। इसी बात को लेकर गणेश आज उसकी दुकान पर पहुंचा और विवाद करने लगा। अचानक गणेश ने पीछे से आकर उसके गले में चाकू मार दिया। इस दौरान बीच-बचाव में आए कर्मचारी सारना निवासी बब्लू पिता रामसेवक पाल के गले में भी उसने चाकू मार दिया। शोर शराबा सुन आसपास के दुकानदारों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को इस मामले की सूचना दी। पुलिस आरोपी गणेश को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 307, 457 के तहत मामला कायम किया है।
खुद पर भी चला रहा था चाकू-
आसपास के दुकानदारों ने बताया कि विवाद की आवाज सुनकर जब वे मौके पर पहुंचे तो आरोपी गणेश खुद को भी चाकू मारने की कोशिश कर रहा था। लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया। वहीं घायलों को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है।
मानसिक हालत भी खराब-
क्षेत्रीय लोगों की माने तो आरोपी गणेश पिछले कुछ दिनों से काम पर नहीं आ रहा था। जिससे परेशान होकर भवानी प्रसाद मिश्रा ने उसे काम से निकाल दिया था। वह मानसिक रूप से परेशान भी बताया जा रहा है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि डॉक्टरी जांच कराई जाएगी। पुलिस आरोपी गणेश को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 307, 457 के तहत मामला कायम किया है।
.jpeg)
Created On :   30 Dec 2017 12:39 PM IST