जिन छह बाघों का वीडियो हुआ वायरल, वह नागपुर जिले के गोठनगांव गेट का

The six tigers whose video went viral are of Gothangaon Gate in Nagpur district
जिन छह बाघों का वीडियो हुआ वायरल, वह नागपुर जिले के गोठनगांव गेट का
भंडारा जिन छह बाघों का वीडियो हुआ वायरल, वह नागपुर जिले के गोठनगांव गेट का

डिजिटल डेस्क, पवनी। एक मादा बाघिन व पांच शावकों के एक साथ जंगल भ्रमण का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को उमरेड–करांडाला–पवनी अभयारण्य के पवनी गेट का बताया गया था। लेकिन बाघों का यह कुनबा पवनी गेट पर नहीं बल्कि नागपुर जिले के गोठणगांव गेट पर पर्यटकों को नजर आया। इसे पवनी गेट का बताकर नागरिकों तक गलत जानकारी पहुंचायी गई। उमरेड–करांडला–पवनी गेट पर बाघों के दर्शन होते हैं। इसलिए इस गेट पर प्रतिदिन पर्यटक पहुंचते हैं। यहां एक नर, एक मादा तथा दो शावकों ने कई बार पर्यटकों को दर्शन दिए हैं। लेकिन गत दो दिनों से छह बाघों के एक साथ जंगल में भ्रमण करने का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। इस वीडियो को कुछ टीवी और अखबार ने भी पवनी गेट का बताया। बाद में वन विभाग के अधिकारियों ने पुष्टि करते हुए वीडियो नागपुर जिले के गोठणगांव गेट का होने की सूचना दी। हालांकि पवनी गेट पर भी बाघों की कमी नहीं है। इसलिए यहां पर्यटकों की आवाजाही रहती है। 

गलत जानकारी दी गई

जी. थोकाल, वन परिक्षेत्र अधिकारी, पवनी (वन्यजीव) के मुताबिक वायरल वीडियो पवनी गेट का न होकर नागपुर जिले के गोठनगांव गेट का है। बाघों को उस क्षेत्र में देखा गया। वायरल वीडियो में गलत जानकारी दी गई है। 

Created On :   14 Jun 2022 1:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story