- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- फर्नीचर हाउस में कट रहा था चोरी का...
फर्नीचर हाउस में कट रहा था चोरी का माल - पटवारी ने की लकडिय़ों की जांच

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । यहां राजस्व एवं वन अमले को काफी दिनों से शिकायत मिल रहीं थीं कि वन माफिया व्दारा जंगल से चोराी का माल लाकर स्थानीय आरा मशीनों में गलाया जा रहा है । शिकायत पर खेराबंदी कर आज प्रशासन व्दाारा जलाराम फर्नीचर में दबिश देकर माल बरामद किया गया और पटवारियों ने की लकडिय़ों की जांच की । शिकायत पर एसडीएम ने शुक्रवार दोपहर मारा छापा था । पंचनामा तैयार शहर के लालबाग स्थित जलाराम फर्नीचर में शुक्रवार दोपहर एसडीएम ने जब छापामार कार्रवाई क तो अनुमान से कहीं काफी ज्यादा माल बरामद किया गाा । अधिकारियों को अवैध टीपी के माध्यम से लकडिय़ा आरा मशीन में आने की शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत के आधार पर मौके पर पहुंचे राजस्व अधिकारियों ने पंचनामा तैयार किया। देर शाम पटवारियों की टीम यहां जांच कर रही थी कि कितनी लकडिय़ां मौके पर मौजूद है।
बिना टीपी के कट राह था माल
शुक्रवार को अधिकारियों को सूचना मिली थी कि लालबाग स्थित जलाराम फर्नीचर में बिना टीपी के अवैध लकडिय़ा बुलवाई जा रही है। जांच करने पहुंचे अधिकारियों ने देखा कि 25 से लकडिय़ों के बड़े-बड़े ढंंूढ यहां मौजूद है। बड़े पैमाने पर लकडिय़ा आरा मशीन में होने से पटवारियों की टीम को जांच में लगाया गया है। बताया जा रहा है कि देर शाम तक भी पटवारी अपनी फाइनल रिपोर्ट तैयार नहीं कर पाए थे। इस मामले में तहसीलदार आकांक्षा चौरसिया ने बताया कि जांच जारी है। पटवारियों की रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में आगे कुछ कहा जा सकता है।
संचालक से मांगे दस्तावेज
छापामार कार्रवाई के बाद जलाराम फर्नीचर के संचालक से लकडिय़ों के तमाम दस्तावेज मांगे गए हैं। बताया जा रहा है कि संचालक ने कुछ टीपी भी अधिकारियों को दिखाई है लेकिन टीपी के मुताबिक कितनी लकडिय़ा मौके पर मौजूद है। ये पटवारियों की रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा।
Created On :   16 March 2018 7:47 PM IST