यूनिवर्सिटी में छात्रा पिटती रही, तमाशा देखता रहा गार्ड

The student kept getting beaten up in the university, the guard kept watching the spectacle
यूनिवर्सिटी में छात्रा पिटती रही, तमाशा देखता रहा गार्ड
छतरपुर यूनिवर्सिटी में छात्रा पिटती रही, तमाशा देखता रहा गार्ड

डिजिटल डेस्क,छतरपुर। महाराजा छत्रसाल यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को छात्रा के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें एक छात्रा की सामूहिक रूप से मारपीट की जा रही है। वीडियो में दो छात्राएं एक छात्रा के हाथ पकड़े हैं। जबकि मुंह में कपड़ा बांधकर तीसरी छात्रा उसके साथ मारपीट कर रही है। सबसे शर्मनाक पहलू यह है कि घटनास्थल पर एक गार्ड भी मौजूद है, लेकिन वह न तो पिट रही छात्रा को बचा रहा है, और न ही उनमें से किसी को अलग कर रहा है। वीडियो में कई लड़के भी दिख रहे हैं, जो घटना रोकने के बजाय पिट रही और पीट रहीं छात्राओं का वीडियो बना रहे हैं। घटना के दौरान एक पुलिसकर्मी भी सिविल ड्रेस में मौजूद है। लेकिन पुलिसकर्मी छात्रा को बचाने के बजाय आरोपियों के सहयोग में देखा जा रहा है।

मातगुवां निवासी ममता राजपूत ने रजिस्ट्रार को दिए आवेदन में बताया कि वह शुक्रवार को दोपहर 12 बजे पेपर देकर निकली ही थी, इस दौरान उसे तीन छात्राओं के समूह ने घेर लिया और सीधे मारपीट शुरू कर दी। उसने बताया कि गर्ल्स कॉलेज की तीन छात्राओं के साथ सिविल लाइन थाने में पदस्थ आरक्षक संदीप राय भी था। घटना के संबंध में रजिस्ट्रार जेपी मिश्रा ने बताया कि वे मौके पर पहुंचे थे, लेकिन मारपीट करने वाली छात्राएं भाग चुकी थीं, वे विश्वविद्यालय की नहीं थी। मामले की सूचना सिविल लाइन थाने में दी गई है। वहीं सिविल लाइन टीआई अरविंद सिंह दांगी का कहना है कि मामले में विधिसंगत कार्रवाई की जाएगी। हालांकि देर शाम तक पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की थी। उक्त घटना को लेकर छात्र-छात्राएं दहशत में देखे गए। 

 

Created On :   15 July 2022 10:37 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story