पुलिस गश्त पर उठ रहे सवाल

The thieves did not even spare the medical college
पुलिस गश्त पर उठ रहे सवाल
मेडिकल कॉलेज को भी नहीं बख्शा चोरों ने  पुलिस गश्त पर उठ रहे सवाल

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित छात्रावास में सेंधमारी कर अज्ञात चोर छात्रों के जरुरी सामान चुरा ले गए है। आरोपियों ने चार कमरों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने छात्रावास में लगे सीसीटीवी कैमरे भी उखाड़ ले गए। चोरी की घटना की सूचना छात्रों ने वार्डन और प्रबंधन को दी है। कॉलेज प्रबंधन ने इस मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की है।  एमबीबीएस छात्र अंकुश पटेल ने लिखित शिकायत में बताया कि 25 मार्च को परीक्षा समाप्त होने पर वह अपने घर गया था। कोरोना लॉकडाउन होने की वजह से वह कॉलेज नहीं आ सका। बीते दिन जब वह वापस लौटा तो उसके रूम नम्बर बी 8 में चोरी हो चुकी थी। बालकनी से कमरे में घुसे चोरों ने आलमारी में रखे मोबाइल समेत अन्य जरुरी सामान चोरी कर ले गए। इसी तरह से अन्य तीन कमरों के ताले तोड़कर चोरों ने छात्रों की आलमारी से कीमती सामान चुरा ले गए।
चैनल गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोर-
छात्रावास वार्डन डॉ. हेमंत अहिरवार ने बताया कि छात्रावास के चैनल गेट का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे थे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर छात्रावास में लगे सीसीटीवी कैमरे भी उखाड़ ले गए है। कॉलेज डीन डॉ.जीबी रामटेके को छात्रावास में चोरी की सूचना दी गई है। उन्हें कोतवाली पुलिस को सूचना दी है। छात्रावास के मुख्य गेट पर एक गार्ड रहता है। छात्रावास के लिए अतिरिक्त गार्ड की मांग की गई है।
पुलिस गश्त पर उठ रहे सवाल-
मेडिकल कॉलेज छात्रावास, नरङ्क्षसहपुर रोड स्थित मंदिर, सूने आवास में सेंधमारी की वारदातें चोरों की मौजूदगी बता रही है। शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर पुलिस की मौजूदगी और गश्त पर सवाल खड़े होने लगे है। रात के वक्त शहर के रहवासी क्षेत्रों में पुलिस वाहनों के सायरन सुनाई देना भी बंद हो गए है। पुलिस की मौजूदगी न होने से चोरों की सक्रियता बढ़ती जा रही है। इस संंबंध मेें एएसपी संजीव उईके का कहना है कि गश्त में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है, खासतौर पर रात के वक्त पुलिस टीम मुश्तैदी से गश्त कर रही है।
 

Created On :   12 Aug 2021 1:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story