फूल तोड़ रहे व्यक्ति को जंगल में ले गया बाघ 

The tiger took the person plucking flowers in the forest
फूल तोड़ रहे व्यक्ति को जंगल में ले गया बाघ 
फूल तोड़ रहे व्यक्ति को जंगल में ले गया बाघ 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जहां एक ओर पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इस बीच जंगलों में प्रवेश कर रहे हैं। जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। बुधवार को पेंच टाइगर रिजर्व में इसी तरह की एक घटना सामने आई है। जिसमें एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ जंगल में महुआ के फूल तोड़ने गया था। इस वक्त  बाघ ने व्यक्ति पर हमला कर दिया। और उसे खींचकर जंगल ले गया।   वन विभाग ने व्यक्ति को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका।

जानकारी के अनुसार पेंच टाइगर रिजर्व के मुख्य क्षेत्र में आने वाले दक्षिण घाटपेंथरी बीट 672 में  आनंद उईके (56) अपनी पत्नी के साथ जंगल में महुआ के फूल तोड़ने के लिए गया था। दोनों फूल तोड़ने में मशगूल थे। ऐसे में झाड़ियों में घात लगाये बैठे एक बाघ ने उन पर अचानक हमला कर दिया। मानव व वन्यजीव संघर्ष के इस मामले में बाघ फूल तोड़ रहे व्यक्ति को खींचकर जंगल के भीतर ले गया। घटना की जानकारी वन विभाग को मिलते ही एक टीम घटनास्थल पर पहुंची।   व्यक्तीॉ की तलाश करने पर उसका शव नही मिल सका। ऐसे में उसकी तलाश जारी है। वन विभाग की ओर से उसके परिवार की हर संभव मदद की जा रही है। बताया गया कि, जहां यह घटना हुई वहां बाघ को लेकर पहले ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी। फिलहाल वन विभाग जांच पड़ताल कर रहा है।

Created On :   15 April 2020 5:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story