दोपहर में दिखकर गायब हुई बाघिन, सर्चिंग में जुटा वन विभाग का अमला

The tigress disappeared in the afternoon, the staff of forest department engaged in searching
दोपहर में दिखकर गायब हुई बाघिन, सर्चिंग में जुटा वन विभाग का अमला
दोपहर में दिखकर गायब हुई बाघिन, सर्चिंग में जुटा वन विभाग का अमला


डिजिटल डेस्क  छिंदवाड़ा/पांढुर्ना। ग्राम मारूड और वाड़ेगांव के पास महेन्द्री के जंगल और खेतों दुबककर बैठी बाघिन और वन अमले के बीच लुका-छिपी का खेल चल रहा है। शनिवार को करीब तीन दिनों बाद ग्राम मारूड के समीप एक खेत में एक किसान को बाघिन नजर आई। जब तक सूचना दी गई और वन अमला मौके पर पहुंचा, तब तक बाघिन वहां से गायब हो गई। मौके के अलावा अमले ने करीब पांच सौ मीटर की परिधि में बाघिन को ट्रेस किया पर बाघिन का कुछ पता नही चला।
शनिवार को दोपहर 12 बजे बाघिन के दिखने की सूचना मिलते ही स्पेशल टीम यहां पहुंच गई, वहीं रेंजर डीएस भलावी ने भी अतिरिक्त अमले के साथ मौके पर पहुंचकर सर्चिंग शुरू की। बताया जा रहा है कि बीते तीन दिनों से बाघिन की लोकेशन नही मिल रही थी। शनिवार को दोपहर 12 बजे ग्राम मारूड के समीप किसान रमेश राजाराम कडू के खेत में सोनू प्रभाकर नारनवरे को बाघिन नजर आई थी। जिसकी सूचना तत्काल वन अमले को दी गई। सूचना मिलते ही रेंजर डीएस भलावी और अन्य दस्ता मौके पर पहुंच गया और बाघिन को ढूंढने के लिए यहां सर्चिंग की गई पर यहां ना ही बाघिन मिली और ना ही उसके पगमार्क। रेंजर डीएस भलावी ने बताया कि बाघिन की हर मूवमेंट पर नजर रखने के लिए संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है पर कैमरों पर भी बाघिन की हरकत कैद नही हुई। एक विशेष दस्ता भी बाघिन की हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है।

 

Created On :   21 Nov 2020 9:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story