एलएलबी के टाइमटेबल को लेकर फिर हो सकती है गड़बड़ी

The timetables of the LLB exams may again be disturbing
एलएलबी के टाइमटेबल को लेकर फिर हो सकती है गड़बड़ी
एलएलबी के टाइमटेबल को लेकर फिर हो सकती है गड़बड़ी

डिजिटल डेस्क,नागपुर।  राज्य कॉमन इंट्रेंस टेस्ट सेल ने यूनिवर्सिटी सिलेबस की एंट्रेंस एग्जाम लॉ-सीईटी की घोषणा की है। सीईटी सेल के अनुसार प्रदेश में तीन वर्षीय एलएलबी सिलेबस के लिए एंट्रेंस एग्जाम 17 जून को होगी। इसके परिणाम आने से लेकर प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने तक अगस्त माह का समय बीत जाएगा। सितंबर में नियमित रूप से कक्षाएं शुरू होंगी। जानकारों का कहना है कि, ऐसी स्थिति में पिछली बार की तरह इस बार भी तीन वर्षीय एलएलबी सिलेबस का साल भर का टाइम-टेबल बिगड़ सकता है, क्योंकि नवंबर में यूनिवर्सिटी की नियमित सिलेबस की एग्जाम शुरू हो जाती हैं। ऐसे में तीन वर्षीय पाठ्यक्रम के स्टूडेंट्स को पूरे सेमिस्टर की तैयारी करने के लिए  बमुश्किल तीन महीने का समय ही मिल पाएगा। इसी तरह की समस्या पिछले वर्ष भी हुई थी। देर से कक्षाएं शुरू होने के कारण स्टूडेंट्स को पूरा वक्त नहीं मिला पाया। स्टूडेंट्स के आंदोलन के बाद यूनिवर्सिटी को घोषित टाइम-टेबल से 10 दिन पहले एग्जाम्स स्थगित करनी पड़ीं। 

टाइम-टेबल में अंतर 
महाराष्ट्र उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग की तहत स्टेट कॉमन इंट्रेंस टेस्ट सेल विविध व्यावसायिक पाठ्यकमों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है। इंजीनियरिंग, फार्मसी जैसे पाठ्यक्रमों के लिए मई में प्रवेश परीक्षा होगी। एमबीए सीईटी मार्च में ही हो गई है। पांच वर्षीय एलएलबी की परीक्षा भी 22 अप्रैल को होगी। इंजीनियरिंग और फार्मसी की ही तरह जून में इसकी भी प्रवेश प्रकिया पूरी हो जाएगी। सिर्फ तीन वर्षीय एलएलबी का टाइम-टेबल अन्य पाठ्यक्रमों के टाइम-टेबल के मुकाबले पिछड़ता नजर आ रहा है। इधर विवि का वार्षिक टाइम-टेबल फिक्स होता है। जून में प्रवेश प्रकिया पूरी होने के बाद जुलाई में कक्षाएं शुरू होकर नवंबर मंे नियमित पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं चलती हैं, ऐसे में एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यकम का टाइम-टेबल और विवि का टाइम-टेबल इस वर्ष भी मैच नहीं हो रहा है। 

ऑनलाइन भरे जाएंगे फॉर्म
सीईटी के अनुसार इस वर्ष प्रवेश परीक्षा के आवेदन केवल ऑनलाइन भरे जाएंगे। अपेक्षित टाइम-टेबल के अनुसार 16 अप्रैल से प्रवेश परीक्षा के फॉर्म ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। 16 मई  तक आवेदन भरे जाएंगे। जून के पहले सप्ताह में हॉल टिकट जारी होंगे। 17 जून को परीक्षा होगी। जून के अंतिम सप्ताह में परिणाम की घोषणा होगी। अगस्त तक काउंसलिंग प्रक्रिया चलेगी, जिसके बाद अगस्त में कक्षाएं शुरू होंगी। 
 
 

Created On :   26 March 2018 11:56 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story