यात्रियों से भरी बस का टायर फटा, बस खंती में समाई, बाल-बाल बचे यात्री

The tire of the bus filled with passengers exploded, the bus covered the Khanti, the passengers remaining narrowly
यात्रियों से भरी बस का टायर फटा, बस खंती में समाई, बाल-बाल बचे यात्री
यात्रियों से भरी बस का टायर फटा, बस खंती में समाई, बाल-बाल बचे यात्री


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। लावाघोघरी के समीप गुरुवार तड़के टायर फटने से अनियंत्रित बस खंती में जा समाई। गनीमत है कि इस भीषण हादसे में बस में सवार सभी 34 यात्री सुरक्षित है। इनमें से किसी को भी मामूली चोटें भी नहीं आई। सड़क हादसे की सूचना ही डायल-100 और लावाघोघरी टीआई अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे। यात्रियों को एक अन्य बस से छिंदवाड़ा के लिए रवाना किया गया।
टीआई राकेश भारती ने बताया कि भोपाल से बैतूल, छिंदवाड़ा होते हुए बालाघाट जाने के लिए निकली नंदन बस का टायर गुरुवार तड़के लगभग 3.30 बजे लावाघोघरी के समीप फट गया। टायर फटने से तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे सौ मीटर दूर खंती मेें जा समाई। इस सड़क हादसे में बस में सवार सभी 34 यात्री सुरक्षित है। यात्रियों को दूसरी बस से छिंदवाड़ा के लिए रवाना किया गया है।
पेड़ से टकराकर रुकी बस, टला हादसा-
टायर फटने से अनियंत्रित बस सड़क किनारे लगभग सौ मीटर दूरी तक घसटती गई। गनीमत है कि सड़क किनारे गिरे सागौन के पेड़ से टकराकर बस रूक गई। जिससे बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि पेड़ की वजह से बस जहां रूकी वहां से कुछ दूरी पर लगभग छह से आठ फीट गहरी खंती थी।

Created On :   17 Dec 2020 10:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story