दिवाली के बाद स्मार्ट सिटी योजना का ट्रायल होगा शुरू, कैमरों से होगी निगरानी

the trial of smart city scheme will start after diwali
दिवाली के बाद स्मार्ट सिटी योजना का ट्रायल होगा शुरू, कैमरों से होगी निगरानी
दिवाली के बाद स्मार्ट सिटी योजना का ट्रायल होगा शुरू, कैमरों से होगी निगरानी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्मार्ट सिटी स्कीम का ट्रायल रन दिवाली के बाद शुरू होने की उम्मीद है। स्मार्ट एंड सेफ सिटी प्रोजेक्ट के लिए अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में ट्रायल रन शुरू होगा। ट्रायल रन में नागपुर की हलचलें शहर में लग रहे 700 सीसीटीवी कैमरे में कैद होंगी। इस दौरान वाई-फाई की मुफ्त सुविधा भी मिलेगी। इसके सफल होने के बाद इस प्रोजेक्ट को क्रियान्वित किया जाएगा। कार्यों को गति देने का निर्देश एल एंड टी कंपनी को दिया गया है। 

युद्ध स्तर पर काम जारी

नागपुर स्मार्ट एंड सस्टेनेबल सिटी कार्पोरेशन लिमिटेड के संचालक मंडल की बैठक मनपा मुख्यालय में हुई, जिसमें महापौर नंदा जिचकार, सत्तापक्ष नेता संदीप जोशी, विरोधी पक्षनेता तानाजी वनवे, नगरसेविका मंगला गवरे, नगरसेवक मोहम्मद जमाल, मनपा आयुक्त अश्विन मुद्गल, जिलाधिकारी सचिन कुर्वे, नासुप्र सभापति डॉ. दीपक म्हैसेकर, पुलिय आयुक्त डॉ. के. व्यंकेटशम व एसपीवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. रामनाथ सोनवणे, एल एंड टी सहित अन्य कंपनियों के अधिकारी उपस्थित थे। शहर में फिलहाल सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू है। संचालकों ने इस प्रकल्प का ट्रायल रन महीने के अंत तक शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

ड्रोन के जरिए करेंगे प्रदर्शन

स्मार्ट एंड सेफ सिटी अंतर्गत बंगलुरु शहर के लिए एल एंड टी कंपनी ने ड्रोन व्हीकल तैयार किया है। वह सोमवार को नागपुर से बंगलुरु जाएगा। इससे पहले नागपुर में उसका प्रात्याक्षिक किया जाएगा। शहर में फिलहाल 700 सीसीटीवी कैमरे द्वारा ड्रोन व्हीकल जोड़ा जाएगा। ड्रोन व्हीकल की टेस्टिंग सफल होने के बाद नागपुर के लिए खरीदी की मंजूरी का अधिकार पुलिस को रहेगा। 

पुलिस विभाग के पास कंट्रोल सेंटर

सीसीटीवी कैमरे व वाई-फाई संचालक मंडल का समाधान जब तक नहीं हो जाता, तब तक ट्रायल रन शुरू रहेगा। इस दौरान शहरवासी सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेंगे। साथ में वाई-फाई की सुविधा भी मिलेगी। इस प्रकल्प का संचालन महानगर पालिका के केंद्रों से होगा। पुलिस विभाग के पास इस प्रकल्प के कमांड और कंट्रोल सेंटर रहेंगे। इस सेंटर का काम पूरा होने में करीब 9 महीने लग सकते हैं। तब तक महानगरपालिका में पुलिस का कमांड और कंट्रोल सेंटर रहेगा। इसके अलावा बैठक में पूर्व नागपुर के एरिया बेस्ड डेवलपमेंट के लिए चयनित भरतवाड़ा, पुनापुर, पारडी, भांडेवाड़ी स्थित 700 एकड़ परिसर में टाउन प्लानिंग स्कीम पर चर्चा हुई। स्कीम का प्रारूप जल्द तैयार किया जाएगा। उसे मंजूरी के लिए सरकार को भेजा जाएगा।

Created On :   14 Oct 2017 5:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story