- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- टक्कर के बाद बाइक सवार दंपती पर...
टक्कर के बाद बाइक सवार दंपती पर पलटा ट्रक, दोनों की मौत - सौंसर के जाम नदी के समीप हुआ हादसा

डिजिटल डेस्क सौंसर/छिंदवाड़ा। सौंसर से नागपुर मार्ग पर शुक्रवार दोपहर दिलदहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मारी और अनियंत्रित होकर उन पर पलट गया। ट्रक के नीचे दबने से दंपती की मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक हटाया तो दंपती के शव क्षतविक्षत हालत में मिले। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि लोधीखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम सावंगा निवासी 28 वर्षीय नितेश पिता श्यामसुंदर भुजाड़े और उसकी पत्नी 26 वर्षीय नेहा भुजाड़े शुक्रवार को बाइक से सौंसर से अपने घर लौट रहा था। जाम नदी के समीप सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। टक्कर से सड़क पर गिरे बाइक सवार पति-पत्नी के ऊपर ट्रक पलट गया। ट्रक के नीचे दबने से दंपती की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। ट्रक को हटाकर दंपती के शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
Created On :   5 Sept 2020 6:47 PM IST