अधू-धूकर जलने लगा हाइवे पर खड़ा ट्रक - भरी थीं मछलियां

The truck parked on the highway started burning - fishes were full
 अधू-धूकर जलने लगा हाइवे पर खड़ा ट्रक - भरी थीं मछलियां
 अधू-धूकर जलने लगा हाइवे पर खड़ा ट्रक - भरी थीं मछलियां

 डिजिटल डेस्क सिवनी । आज यहां नेशनल हाइवे पर छपारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुबह एक खड़ा ट्रक अचानक अधू-धूकर जलने लगा। मछलियां से भरा सह ट्रक एकाएक कैसे सुलग गया इसकी जांच की जा रही है ।आग लगने की सूचना पुलिस को दी गई जिससे मौके पर पहुंचे पुलिस के जवानों ने आग बुझाने की असफल कोशिश की। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी का इंतजार किया जाता रहा किंतु निराशा हांथ लगी परिणामस्रूप पुलिस के जवानों ने पेड़ की टहनियां तोड़ीं और उससे आग पर काबू पाने की कोशिश की । ट्रक में मछली भरी थी, जो आंध्रप्रदेश से बिहार जा रहा था। कफी देर बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। 
 

Created On :   9 Jun 2020 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story