- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- बेलगाम ट्रक ने मां-बेटे को रौंदा,...
बेलगाम ट्रक ने मां-बेटे को रौंदा, पुलिस पीछे भागी तो बेरियर भी तोड़ा

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । चौरई थाना क्षेत्र के ग्राम सिहोरा के पास मंगलवार सुबह बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को रौंद दिया। पुलिस ने पीछा किया तो आरोपी चालक ने परिवहन विभाग का बेरियर भी तोड़ दिया। आखिर फुलारा टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने सडक़ पर पत्थर रखकर ट्रक को रोका। चौरई पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किया है।
जानकारी अनुसार कामठी रोड कुराड़ी निवासी मंगलवती पति मौजी भजवंशी (68) अपने बेटे राजकुमार भजवंशी (41) के साथ चौरई के रामगढ़ मेहमानी में आई थी। मंगलवार को मां-बेटे बाइक से वापस नागपुर लौट रहे थे। सुबह 8.30 बजे करीब सिहोरा के पास बेलगाम ट्रक एमपी-20 एचबी-5360 के चालक ने बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर चौरई पुलिस ने नाकाबंदी की तो चालक चकमा देकर सिवरी रोड पर भाग निकला। समसवाड़ा के आगे परिवहन विभाग के बेरियर को भी ट्रक चालक ने तोड़ दिया। फुलारा टोल प्लाजा के कर्मचारियों की मदद से सडक़ पर पत्थर रखकर ट्रक को रोका गया। चौरई थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा ने बताया कि ट्रक अभिरक्षा में लिया गया है। चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत : हर्रई के पास ग्राम झंडा में अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल युवक की मंगलवार शाम मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक विजय सरेयाम हड़ाई का रहने वाला था। साप्ताहिक बाजार करने हर्रई आया था। घर लौटते वक्त अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुआ था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
Created On :   3 Nov 2021 4:18 PM IST