केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने भागलपुर आईआईटी के स्थायी परिसर का ऑनलाइन माध्यम से शिलान्यास किया

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने भागलपुर आईआईटी के स्थायी परिसर का ऑनलाइन माध्यम से शिलान्यास किया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शिक्षा मंत्रालय केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने भागलपुर आईआईटी के स्थायी परिसर का ऑनलाइन माध्यम से शिलान्यास किया केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल "निशंक" ने आज वर्चुअल / ऑनलाइन माध्यम से भागलपुर आईआईआईटी के स्थायी परिसर का शिलान्यास किया। स्थायी परिसर में अकादमिक ब्लॉक, प्रशासनिक ब्लॉक, व्याख्यान कक्ष, कंप्यूटर केंद्र और पुस्तकालय ब्लॉक, कार्यशाला सह इनक्यूबेशन केन्द्र, लड़कियों और लड़कों के लिए छात्रावास और संकाय के सदस्यों के लिए निवास बनाए जाएंगे। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे ने इस अवसर पर स्वयं और प्रख्यात साहित्यकारों द्वारा लिखी गई हिंदी पुस्तकों के संग्रह का विमोचन किया। बिहार सरकार के शिक्षा और विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अशोक चौधरी, भागलपुर के सांसद श्री अजय मंडल,केन्द्रीय शिक्षासचिव श्री अमित खरे और आईआईआईटी भागलपुर के निदेशक प्रोफेसरअरविंदचौबे भी इस अवसर पर उपस्थित थे। श्री पोखरियाल निशंक ने इस अवसर पर कहा कि यह संस्थान देश के अन्य शीर्ष संस्थानों के समान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए नए मानक स्थापित कर रहा है। उन्होंने तकनीकी ज्ञान के प्रसार के लिए आस-पास के 4-5 गाँवों को गोद लेने की संस्थान की पहल की प्रशंसा की। केन्द्रीय मंत्री को यह जानकर खुशी हुई कि लॉकडाउन के दौरान आईआईआईटी भागलपुर लगातार काम करता रहा। उन्होंने कहा कि संस्थान में कोविड-19 से निबटने के उपायों पर भी लगातार अनुसंधान हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि किस तरह से बहुत कम समय में संस्थान ने प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है और सामाजिक मुद्दों के लिए पहल की है। श्री निशंक ने संस्थान से उच्च गुणवत्ता वाले रेशम के कपड़े बनाने और आत्मानिर्भर भारत पहल के तहत भागलपुर के रेशम के निर्यात के लिए तकनीकी इनपुट और सहायता प्रदान करके रेशम उद्योग को मदद करने का आह्वान किया।

Created On :   22 Dec 2020 2:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story