केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने जे.एन.यू. में स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एवं अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप के लिए भवनों की आधारशिला रखी

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने जे.एन.यू. में स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एवं अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप के लिए भवनों की आधारशिला रखी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शिक्षा मंत्रालय केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने जे.एन.यू. में स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एवं अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप के लिए भवनों की आधारशिला रखी। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने आज एक वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एवं अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप के लिए भवनों की आधारशिला रखी। इस अवसर पर जेएनयू के कुलपति प्रो. एम. जगदीश कुमार, रेक्टर-प्रथम प्रो.चिंतामणि महापात्रा, रेक्टर द्वितीय प्रो. सतीश चंद्र गड़कोटी, रेक्टर-तृतीय प्रो. राणा प्रताप सिंह और नए स्कूलों के डीन प्रो. उन्नत पंडित और प्रो. सत्यव्रत पटनायक भी उपस्थित थे। श्री पोखरियाल ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के नामकरण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि वे न केवल भारत के एक कुशल और दूरदर्शी प्रधानमंत्री थे, बल्कि एक प्रेरणादायक लेखक भी थे। श्री पोखरियाल ने बताया कि इंजीनियरिंग और प्रबंधन शिक्षा एक-दूसरे के पूरक होंगे और युवाओं को उद्यमी और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि विश्व स्तरीय सुविधाओं से युक्‍त यह प्रस्तावित भवन प्रौद्योगिकी-आधारित शिक्षाशास्त्र और शिक्षार्थियों का विकास सुनिश्चित करेगा। श्री पोखरियाल ने प्रो. एम. जगदीश कुमार को विश्वविद्यालय को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाने और नई पहल के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की शुरूआत करने के लिए बधाई दी। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. प्रमोद कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Created On :   5 Jan 2021 2:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story