- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- यूनिवर्सिटी द्वारा भेजी गई सूची में...
यूनिवर्सिटी द्वारा भेजी गई सूची में शामिल 14 बीएड कालेजों में लगेगा एडमिशन पर बैन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। यूनिवर्सिटी ने स्टूडेंट्स के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराने में असमर्थ 14 बीएड कॉलेजों में प्रवेश प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया है। लेकिन आश्चर्य है कि यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने कॉलेजों के नाम की सूची सार्वजनिक करने से इनकार किया है। जबकि अब तक यूनिवर्सिटी ने जितने भी कॉलेजों में प्रवेश प्रतिबंधित किए, उनकी सूची सार्वजनिक की थी। मामले में विवि प्र-कुलगुरु डा.प्रमोद येवले ने दावा किया है कि विश्वविद्यालय ने हाल ही में 14 बीएड कॉलेजों की सूची राज्य उच्च शिक्षा विभाग को भेजी है। चूंकि इन शिक्षा पाठ्यक्रमों में केंद्रीय प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से प्रवेश दिए जाते हैं। इन 14 कॉलेजों का विकल्प ही ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में उपलब्ध नहीं होगा। बाद में उच्च शिक्षा विभाग ही यह सूची जारी करेगा।
हाईकोर्ट ने लिया था संज्ञान
दरअसल बीएड कॉलेजों की गुणवत्ता दिन-ब दिन घट रही थी। इस संबंध में नागपुर बेंच में याचिका भी दायर की गई थी। जिसमें हाईकोर्ट ने नागपुर विश्वविद्यालय को अपने अधीन संचालित हो रहे बीएड कॉलेजों की गुणवत्ता सुधारने के लिए ठोस कदम उठाने के आदेश दिए थे। इसके बाद यूनिवर्सिटी ने कॉलेजों का एलईसी से निरीक्षण कराया। उस आधार पर कॉलेज को 100 में से अंक दिए गए। एलईसी के निरीक्षण में 50 से नीचे अंक प्राप्त कॉलेजों में प्रवेश रोकने का निर्णय लिया गया।
दरअसल एलईसी के कई मापदंड है, जिसमें पर्याप्त बी.एड कॉलेज में एक प्राचार्य समेत 7 शिक्षक होना जरूरी है। कई कॉलेज ऐसे हैं, जहां शत-प्रतिशत सीट है, मगर कई कालेजों में तो एक भी नियमित शिक्षक नियुक्त नहीं है। जिन कॉलेजों में शिक्षकों की संख्या ठीक-ठाक है, वहां एडमिशन कम है। कई कॉलेजों में एनटीसीई के नियमों का भारी उल्लंघन हो रहा है।
सख्त किए गए नियम
यूनिवर्सिटी ने बीएड कॉलेजों को संलग्नता देने के नियम सख्त कर दिए थे। सख्त नियम के बाद एलईसी के मापदंड पूरे नहीं कर पाने वाले 75 बीएड कॉलेजों की संलगनता खतरे में आ गई थी। इसके बाद बीएड कॉलेजों के प्रतिनिधिमंडल की अपील के बाद यूनिवर्सिटी ने उन्हें कुछ शर्तों में शिथिलता जरूर दी थी, लेकिन 50 से कम अंक पाने वाले कॉलेजों में प्रवेश प्रतिबंधित करने के नियम का सख्ती से पालन किया जा रहा है। इसके अनुसार यूनिवर्सिटी अब 13 कॉलेजों में प्रवेश प्रतिबंधित करने जा रहा है।
प्रवेश हुए प्रतिबंधित
यूनिवर्सिटी ने 28 ऐसे कॉलेजों की सूची बनाई थी, जहां पर्याप्त शिक्षक और सुविधाएं नहीं थी। यूनिवर्सिटी ने उनके प्रवेश प्रतिबंधित करने की तैयारी शुरू की तो कॉलेजों ने जल्द ही जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई और यूनिवर्सिटी से प्रवेश प्रतिबंधित न करने की अपील की। इसमें 14 कॉलेजों ने जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराकर यूनिवर्सिटी के पास अपील की है। यूनिवर्सिटी कुलगुरु डॉ. सिद्धार्थविनायक काणे के अनुसार सुविधाएं उपलब्ध कराने वाले कॉलेजों को सूची से बाहर किया है, लेकिन अभी भी 13 बीएड कॉलेज ऐसे हैं, जिनमें प्रवेश प्रतिबंधित किए गए हैं।
Created On :   11 July 2018 5:14 PM IST