इन 13 बीएड कॉलेजों पर गिर सकती है गाज, प्रतिबंधित करने की तैयारी में यूनिवर्सिटी

The University has started taking action against BEd colleges strictly
इन 13 बीएड कॉलेजों पर गिर सकती है गाज, प्रतिबंधित करने की तैयारी में यूनिवर्सिटी
इन 13 बीएड कॉलेजों पर गिर सकती है गाज, प्रतिबंधित करने की तैयारी में यूनिवर्सिटी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। यूनिवर्सिटी ने बीएड कालेजों को लेकर सख्ती बरतते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बार 13 बीएड कालेजों पर गाज गिर सकती है। बता दें कि बीते कुछ महीनों से कॉलेजों को संलग्नता देने की अपनी प्रक्रिया में सख्ती लाई है। कॉलेजों में पर्याप्त शिक्षक व अन्य सुविधाएं नहीं होने पर यूनिवर्सिटी सीधे कॉलेजों में प्रवेश प्रतिबंधित कर रहा है। नागपुर विश्वविद्यालय ने हाल ही में 27 एेसे कॉलेजों की सूची बनाई थी, जहां पर्याप्त शिक्षक और सुविधाएं नहीं थीं। यूनिवर्सिटी ने उनके प्रवेश प्रतिबंधित करने की तैयारी शुरु की तो आनन-फानन में 14 कॉलेजों ने जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराकर यूनिवर्सिटी के पास अपील की।

यूनिवर्सिटी कुलगुरु डॉ. सिद्धार्थविनायक काणे के अनुसार सुविधाएं उपलब्ध कराने वाले कॉलेजों को सूची से बाहर किया है, मगर अभी भी 13 बीएड कॉलेज ऐसे हैं, जिनमें प्रवेश प्रतिबंधित करने की घोषणा जल्द ही की जाएगी। दरअसल यूनिवर्सिटी ने कॉलेजों का एलईसी से निरीक्षण कराया। उस आधार पर कॉलेज को 100 में से अंक दिए गए। एलईसी के निरीक्षण में 50 से नीचे अंक प्राप्त कॉलेजों में प्रवेश रोकने का निर्णय लिया गया।

दरअसल एलईसी के कई मापदंड हैं, जिसमें पर्याप्त बीएड कॉलेज में एक प्राचार्य समेत 7 शिक्षक होना जरूरी है। कई कॉलेज तो ऐसे हैं, जहां शत-प्रतिशत सीटें हैं, मगर कई काॅलेजाें में तो एक भी नियमित शिक्षक नियुक्त नहीं है। जिन कॉलेजों में शिक्षकों की संख्या ठीक-ठाक है, वहां एडमिशन कम है।

कई कॉलेजों में एनटीसीई के नियमों का भारी उल्लंघन हो रहा है। इस संबंध में नागपुर खंडपीठ में याचिका भी दायर की गई थी। जिसके बाद यूनिवर्सिटी ने बीएड कॉलेजों को संलग्नता देने के नियम सख्त कर दिए थे। नियम ताे यहां तक सख्त किए गए थे कि, एलईसी के मापदंड पूरे नहीं कर पाने वाले 75 बीएड कॉलेजों की संलगन्ता खतरे में आ गई थी। इसके बाद बीएड कॉलेजों के प्रतिनिधिमंडल की अपील के बाद विवि ने उन्हें कुछ शर्तों में शिथिलता जरूर दी थी, लेकिन 50 से कम अंक पाने वाले कॉलेजों में प्रवेश प्रतिबंधित करने के नियम का सख्ती से पालन किया जा रहा है। इसके अनुसार विवि अब 13 कॉलेजों में प्रवेश प्रतिबंधित करने जा रहा है। पूर्व में विवि 98 विविध पाठ्यक्रमों के कॉलेजों में प्रवेश प्रतिबंधित कर चुका है। 

Created On :   10 July 2018 10:55 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story