- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- झाँसा देकर युवती के साथ गैंगरेप...
झाँसा देकर युवती के साथ गैंगरेप -मजदूरी करती है पीडि़ता
By - Bhaskar Hindi |24 Aug 2020 3:51 PM IST
झाँसा देकर युवती के साथ गैंगरेप -मजदूरी करती है पीडि़ता
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मझौली थाना क्षेत्र में रहने वाली 19 वर्षीय श्रमिक युवती को झाँसा देकर गैंगरेप करने की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। सूत्रों के अनुसार परिजनों के साथ थाने पहुँची युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मजदूरी करती है। 21 अगस्त को वह बाजार गयी थी। बाजार में उसे मोनू साहू व दीपक नुनिया मिले और कहने लगे कि एक जगह काम मिला है और वहाँ चलना है। झाँसा देकर दोनों उसे तहसीली कार्यालय के पीछे ले गये और जबरन उसका दैहिक शोषण किया और धमकी देकर भाग गये। इस घटना से युवती ने अपने परिजनों को अवगत कराया और रविवार को थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला दर्ज कर पुलिस गैंगरेप करने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी है।
Created On :   24 Aug 2020 3:51 PM IST
Next Story