वीडियो वायरल होने पर पांच माह बाद शिकायत करने पहुंची पीडि़ता

The victim reached to complain after five months after the video went viral
वीडियो वायरल होने पर पांच माह बाद शिकायत करने पहुंची पीडि़ता
सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में दो युवक गिरफ्तार वीडियो वायरल होने पर पांच माह बाद शिकायत करने पहुंची पीडि़ता

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/पांढुर्ना। एक कॉलेज छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने का मामला सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद पीडि़ता ने पुलिस थाने पहुंचकर सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ  प्रकरण पंजीबद्ध कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। वायरल वीडियो करीब छह माह पुराना बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार शहर से महज पांच किमी दूरी पर स्थित एक गांव की 19 वर्षीय छात्रा शहर के एक कॉलेज की छात्रा है। पुलिस के अनुसार छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई कि वह रोजाना की भांति विगत 21 मई को सुबह कॉलेज जाने के लिए अपने घर से निकली थी। इस दौरान उसकी तबियत बिगड़ गई और उसे चक्कर आने लगे। जिसके कारण वह कॉलेज के गेट से वापस घर जाने के लिए निकली थी तभी गांव का एक युवक उसे मिला। युवक ने बाइक से उसे घर छोडऩे की बात कही। जिसके बाद वह उसके साथ बाइक पर बैठकर गांव जाने के लिए तैयार हो गई। अचानक छात्रा की हालत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गई। इसके बाद जब उसे होश आया तो उसने स्वयं को एक खेत में पाया। जिस युवक की बाइक पर बैठकर वह गांव जाने के लिए निकली थी, वह युवक  अपने एक दोस्त के साथ छात्रा का फोटो ले रहा था। छात्रा ने युवक को आवाज लगाई तो वे दोनों यहां से भाग गए। जिसके बाद छात्रा खेत से बाहर आकर गांव तक पहुंची। इस घटना के बाद छात्रा की तबियत बिगड़ गई। घटना के करीब पांच महीने बाद नवंबर में वीडियो वायरल होने पर पीडि़ता के परिजन सकते में आ गए। परिजनों के साथ पीडि़त छात्रा शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंची। पीडि़ता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ आईपीसी 1860 की घारा 376(1) और 376-डी के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

Created On :   18 Dec 2021 10:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story