दो लाख रुपए के लिए पत्नी को दे रहा था प्रताडऩा -पीडि़ता ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

The victim was giving the wife for two lakh rupees - the victim pleaded for help from the police
 दो लाख रुपए के लिए पत्नी को दे रहा था प्रताडऩा -पीडि़ता ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार
 दो लाख रुपए के लिए पत्नी को दे रहा था प्रताडऩा -पीडि़ता ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। दो लाख रुपए और एलईडी टीवी की मांग कर रहे पति ने पत्नी को अपने ही घर में बेगाना कर दिया। मानसिक प्रताडऩा देने के लिए उसने पत्नी को अलग कमरे में रहने पर मजबूर कर दिया। उसके कमरे की बिजली-पानी की सप्लाई काट दी। दो साल से अधिक समय से शारीरिक और मानसिक प्रताडऩा झेल रही पत्नी ने आखिरकार थाने पहुंचकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
अमरवाड़ा के वार्ड नम्बर दस निवासी स्मिता वर्मा ने पुलिस को बताया कि अप्रैल 2017 में राज वर्मा से उसका विवाह हुआ था। विवाह के बाद कुछ दिनों तक सब ठीक था। अचानक पति राज वर्मा उसे दो लाख रुपए और एलईडी टीवी मायके से लाने के लिए परेशान करने लगा। जब उसने मायके से रुपए लाने से इनकार कर दिया, तो पति ने उसे एक कमरे में रहने को मजबूर कर दिया। उसके कमरे की बिजली-पानी की सप्लाई काट दी गई। उसे खाना भी नहीं दिया जाता था। इस प्रताडऩा से तंग आकर स्मिता ने पति और ससुराल पक्ष की शिकायत की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने राज वर्मा, सतीश वर्मा, संगीता वर्मा, रुपवती वर्मा के खिलाफ धारा 498 ए, दहेज अधिनियम की धारा 3, 4 के तहत मामला दर्ज किया है। 
 

Created On :   15 Nov 2019 2:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story