गाजे-बाजे के साथ आएगी बारात, सीएम करेंगे बेटियों को विदा

The wedding procession will come with a musical instrument, CM will bid farewell to daughters
गाजे-बाजे के साथ आएगी बारात, सीएम करेंगे बेटियों को विदा
गाजे-बाजे के साथ आएगी बारात, सीएम करेंगे बेटियों को विदा


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। तीन हजार कन्याओं को गृहस्थ जीवन में प्रवेश का आशीर्वाद देने मुख्यमंत्री कमलनाथ 20 फरवरी को होने वाले सामूहिक विवाह समारोह में घराती बनकर शामिल होंगे। वल्र्ड रिकॉर्ड में इस आयोजन को शामिल करने के लिए पूरी प्रशासनिक टीम तैयारियों में लगी हुई है। पहली बार प्रदेश में इतने बड़े पैमाने पर हो रहे सामूहिक विवाह समारोह को कवर करने के लिए गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड की टीम छिंदवाड़ा पहुंचेगी। इस भव्य आयोजन में बराती बनकर जहां नेता नजर आएंगे। वहीं अधिकारी इन बारातियों की खातिरदारी करते दिखाई देंगे। इस बड़े आयोजन में तीन हजार दूल्हों की बारात शहर के टाउन हॉल, हिंदी प्रचारिणी और एमएलबी स्कूल से निकाली जाएगी। ढोल-बाजों और बाराती बने नेताओं के साथ ये बारात मुख्य कार्यक्रम स्थल पुलिस ग्राउंड पहुंचेगी। हिंदू रीति रिवाज के अलावा मुस्लिम जोड़ों का निकाह भी कार्यक्रम स्थल पर करवाया जाएगा।
ब्यूटीशियन तैयार करेंगी दुल्हनों को-
शादी विवाह समारोह में शहर के सभी ब्यूटीशियनों की सेवाएं भी ली जा रही है। तीन हजार दुल्हनों को सजाने के लिए ब्यूटीशियन कार्यक्रम स्थल पर रहेगी। जो दुल्हनों को तैयार कर कार्यक्रम स्थल तक लेकर आएंगी।
दिव्यांग जोड़ों को सामाजिक संगठन देंगे उपहार-
सामूहिक विवाह समारोह में अभी तक 111 दिव्यांग जोड़ों का पंजीयन हो चुका है। इन दिव्यांग जोड़ों को 48 हजार रुपए की राशि के अलावा सामाजिक संगठनों द्वारा सिलाई मशीन, कूकर, ट्राली बैग, डबल बेड चादर के अलावा अन्य सामग्री प्रदान की जाएगी।

Created On :   18 Feb 2020 11:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story