युवती को प्रताडि़त करता रहा मनचला, पुलिस ने थाने बुलाया तो करने लगा उल्टियां

The woman was being tortured and tortured, when the police called the police station, she started committing vomiting
युवती को प्रताडि़त करता रहा मनचला, पुलिस ने थाने बुलाया तो करने लगा उल्टियां
युवती को प्रताडि़त करता रहा मनचला, पुलिस ने थाने बुलाया तो करने लगा उल्टियां


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। शहर के छोटी बाजार तिलक चौक के एक युवक पर एक युवती ने प्रताडऩा की शिकायत की थी। इस शिकायत पर बयान देने पुलिस ने युवक को थाने बुलाया था। बुधवार दोपहर थाने पहुंचा युवक बयान से पहले उल्टियां करने लगा। जिसे आनन-फानन में पुलिस ने जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। इलाज के बाद युवक की हालत सामान्य बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि 30 वर्षीय अजय पिता मेहताब सिंह विश्वकर्मा पर प्रताडऩा और फोन पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए एक युवती ने शिकायत की थी। इस शिकायत के आधार पर अजय को थाने बुलाया गया था।  दोपहर को अजय  थाने पहुंचा और उल्टियां करने लगा। जिसे बेहोशी की हालत में पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं अजय की मां किरण विश्वकर्मा ने बताया कि शिकायत करने वाली युवती से अजय ने पहले ही शादी कर ली है। पाढर अस्पताल में नर्स की ड्यूटी लगने के बाद अब वह अजय के साथ नहीं रहना चाहती। इस वजह से उसने शिकायत की है। किरण विश्वकर्मा ने युवती और पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाया है।
अज्ञात जहर खाने की आशंका-
जिला अस्पताल की ट्रामा यूनिट में ड्यूटी पर मौजूद डॉ. नरेन्द्र हनोते ने बताया कि अजय विश्वकर्मा को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था। प्राथमिक जांच में युवक द्वारा अज्ञात जहर पीने की संभावना है। इलाज के बाद युवक की हालत में सुधार है।
घर पर मिला सुसाइड नोट-
पुलिस ने बताया कि अजय ने थाने आने से पहले एक सुसाइड नोट घर पर छोड़ा था। सुसाइड नोट में अजय ने युवती से परेशान और पूरे परिवार को झूठे प्रकरण में फंसाने का जिक्र किया है। इस पूरे मामले को पुलिस ने जांच में लिया है।
युवती से शादी का दावा -
अजय की मां किरण विश्वकर्मा के मुताबिक अजय और युवती शादी कर चुके है। दोनों साथ भी रहते थे। नर्स की नौकरी लगने के पूर्व अजय ने उसकी पढ़ाई के लिए रुपए भी खर्च किए। अब नौकरी लगने की बाद युवती अजय से पीछा छुड़ाना चाहती है।
क्या कहते हैं अधिकारी-
युवती की शिकायत पर अजय विश्वकर्मा को बयान के लिए थाने बुलाया गया था। थाने आकर अजय ने उल्टियां होने की शिकायत की। जिसके बाद थाने में मौजूद स्टाफ ने उसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया है।
- विनोद कुशवाह, टीआई, कोतवाली

Created On :   13 Nov 2019 11:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story