- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- युवक ने कलाई और गर्दन में मारी...
युवक ने कलाई और गर्दन में मारी ब्लेड फिर अस्पताल बिल्डिंग से कूदने का किया प्रयास

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। शहर के खापाभाट के एक युवक ने गर्दन और हाथ की कलाई पर ब्लेड चलाकर खुद को लहूलुहान कर लिया। शहर के अजाक थाने के सामने उसकी इस करतूत के बाद घायल अवस्था में पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में लाकर भर्ती किया। उक्त घटना सोमवार की है। जबकि मंगलवार तड़के युवक ने अस्पताल की दूसरी मंजिल से कूदने का प्रयास किया। स्टाफ व अन्य लोगों ने पकड़कर उसे अस्पताल चौकी पुलिस के हवाले किया।
टीआई मनीषराज भदौरिया ने बताया कि खापाभाट निवासी 26 वर्षीय सूरज सिरसाम के खैरवाड़ा निवासी दोस्त प्रमोद उईके की पत्नी की कुएं में गिरने से मौत हो गई थी। सोमवार को मृतका के अंतिम संस्कार से लौटे सूरज ने अज्ञात कारणों के चलते हाथ और गर्दन में ब्लेड मार लिया। अजाक थाने के सामने घायल अवस्था में पड़े सूरज को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया था। अस्पताल में हंगामे के बाद सूरज ने दूसरी मंजिल से कूदने का भी प्रयास किया। मंगलवार सुबह वार्ड बॉय सुनील असराठी ने अन्य लोगों के साथ सूरज को पकड़कर पुलिस के हवाले किया।
मानसिक रूप से बीमार है युवक-
टीआई मनीषराज भदौरिया ने बताया कि सूरज के परिजनों ने जानकारी दी है कि वह मानसिक रूप से बीमार रहता है। संभवत: मानसिक बीमारी के चलते ही उसने ब्लेड से अपने आप को काट लिया और अस्पताल की बिल्डिंग से कूदने का प्रयास किया।
परिजनों के हवाले किया-
अस्पताल की दूसरी मंजिल से कूदने का प्रयास और वार्ड में हंगामा कर रहे युवक के परिजनों को सूचना देकर पुलिस ने अस्पताल बुलाया। पुलिस ने बयान लेने के बाद सूरज को परिजनों के हवाले किया है। चिकित्सकों का कहना है कि युवक के शरीर पर गहरे घाव नहीं है। प्राथमिक इलाज के बाद वह स्वस्थ है।
Created On :   10 Aug 2021 10:58 PM IST