गर्लफ्रेंड से मिलवाने की जिद में हुआ था युवक का कत्ल

The young man was killed in insistence to meet his girlfriend
गर्लफ्रेंड से मिलवाने की जिद में हुआ था युवक का कत्ल
गर्लफ्रेंड से मिलवाने की जिद में हुआ था युवक का कत्ल

डिजिटल डेस्क जबलपुर । रांझी थाना क्षेत्र स्थित मड़ई मरघटाई मोहल्ला में विगत 6 सितम्बर की सुबह एक 18 वर्षीय युवक अभिषेक कोल उर्फ खटीक की रक्तरंजित लाश बरामद की गयी थी। चाकू से गोदकर उसकी बेरहमी से हत्या की गयी थी। इस अंधी हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में बताया गया कि मृतक ने एक आरोपी से दस हजार की माँग की तथा दूसरे से उसकी प्रेमिका से मिलवाने की जिद की, जिसके चलते उसकी हत्या की गयी थी। उक्त जानकारी एक पत्रवार्ता में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने दी। इस संबंध में बताया गया कि मड़ई मरघटाई मोहल्ला निवासी अभिषेक की हत्या की जाँच के दौरान आकाश झारिया मस्ताना चौक व गिरीश विश्वकर्मा बड़ा पत्थर रांझी को संदेह के आधार पर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 5 सितम्बर की रात आकाश का जन्मदिन था, वह अपने किसी परिचित की पल्सर लेकर दोस्त गिरीश को लेकर घूमने निकला था। रात में दोनों बड़ा पत्थर स्थित एक मकान में बैठकर शराब पी रहे थे, तभी वहाँ मृतक अभिषेक भी आ गया था। उसने भी शराब पी उसके बाद तीनों पल्सर से घूमने निकले और रास्ते में उत्पात मचाते हुए वाहनों के काँच फोड़े थे। रात साढ़े 3 बजे वे मड़ई पहुँचे थे। वहाँ पर मृतक अभिषेक नशे की हालत में गिरीश से दस हजार की माँग करने लगा व दूसरे साथी आकाश से कहने लगा कि उसकी गर्लफ्रेंड से मिलना है। इस बात से आक्रोशित होकर आकाश व गिरीश ने चायना चाकू से उस पर  हमला कर हत्या कर दी थी। अंधी हत्या का खुलासा करने में एएसपी अगम जैन, सीएसपी कौशल सिंह, टीआई आरके मालवीय, एसआई आरडी रघुवंशी, हवलदार राजेश मिश्रा, आरक्षक साकेत, वीरेंद्र, प्रदीप आदि की सराहनीय भूमिका रही।

 

Created On :   14 Sept 2020 2:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story