आनलाइन ठगी का शिकार हुआ युवक, कुकिंग आइल के नाम पर लगा 7.70 लाख का पलीता

The young man, who was victimized online fraud of 7.70 lakh
आनलाइन ठगी का शिकार हुआ युवक, कुकिंग आइल के नाम पर लगा 7.70 लाख का पलीता
आनलाइन ठगी का शिकार हुआ युवक, कुकिंग आइल के नाम पर लगा 7.70 लाख का पलीता

डिजिटल डेस्क,, नागपुर। आनलाइन बिजनेस की डीलिंग एक युवक को महंगी पड़ी। कुकिंग आइल के नाम पर युवक से 7.70 लाख की ठगी हुई है।  हुड़केश्वर के एक युवा उद्योजक को हंगरी की कुकिंग ऑयल कंपनी के प्रतिनिधि ने 7.70 लाख रुपए लेकर जब दस्तावेज भेजे तो युवक के होश उड़ गए।  युवा उद्योजक निशांत पांडुरंग जांगरे (32) को कंपनी ने कुकिंग ऑयल प्रोडक्ट और शिपिंग कंपनी के नाम के दस्तावेज भेजा। दस्तावेजों खंगालने पर  निशांत को पता चला की उसके साथ धोखाधड़ी की गई है। गौरतलब है कि, निशांत ने इस मामले में करीब दो साल पहले डायरेक्टर जनरल आॅफ फाॅरेन ट्रेड कार्यालय दिल्ली में शिकायत की, लेकिन शिकायत का कोई जबाब नहीं मिला तब निशांत ने हुड़केश्वर पुलिस थाने में शिकायत की है। उप-निरीक्षक  एस.एस. धर्मेजवार ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है। 

वेबसाइट पर मिली थी कंपनी के ट्रेडिंग कारोबार की डिटेल
पुलिस सूत्रों के अनुसार अध्यापक नगर, मानेवाड़ा रिंग रोड निवासी निशांत पांडुरंग जांगरे अपने परिवार के साथ रहता है। निशांत बी फॅार्म कर चुका है। वह किसी कंपनी में कार्यरत है। उसने ट्रेडिंग कारोबार में काफी काम किया है। वह आगे अपना खुद का कारोबार करना चाहता था। वह 29 जून 2016 से 11 अगस्त 2016 के दौरान गुगल की एक वेबसाइट पर कंपनियों के नए प्रोडक्ट खंगाल रहा था, तभी उसे एफ.इ.एम.एन.वाई.इ.आर.एस .ए.एन.एम.ए.जी. कं. एच.डी नामक हंगरी की कंपनी की डिटेल दिखाई दी। हंगरी की इस कंपनी के बारे में कुकिंग ऑयल का ट्रेडिंग कारोबार करने की जानकारी उसे मिली।

दस्तावेज मिलने के बाद नितीन के होश उड़ गए
निशांत ने लाल थागुन के बैंक खाते में 7,70,000 रुपए आरटीजीएस कर दिए। इसके बाद आरोपी जबोर ने निशांत को शिपिंग कंपनी व कुकिंग ऑयल प्रोडक्ट के दस्तावेज भेजे। निशांत ने जब उन दस्तावेजों की छानबीन की तो उसके होश उड़ गए। सभी दस्तावेज फर्जी थे। मध्यवर्गीय निशांत के पिता सेवानिवृत्त हैं। निशांत के कंधों पर परिवार की जिम्मेदारी है। निशांत ने जब आरोपी जबोर से पैसे वापस मांगे तो उसने संपर्क करना बंद कर दिया। 

परेशान होकर करनी पड़ी शिकायत
आखिरकार परेशान निशांत ने  डायरेक्टर जनरल आॅफ फाॅरेन ट्रेड कार्यालय, दिल्ली को उक्त कंपनी के बारे में शिकायत की, लेकिन पिछले दो साल से कोई जबाब नहीं मिलने पर मजबूर होकर निशांत ने हुड़केश्वर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच हुडकेश्वर पुलिस कर रही है।
 

Created On :   30 March 2018 2:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story