बिछुआ से नाबालिग का अपहरण कर जम्मू ले गया था युवक, पुलिस ने खोज निकाला

The youth was kidnapped from a nettle and taken to Jammu, the police discovered
बिछुआ से नाबालिग का अपहरण कर जम्मू ले गया था युवक, पुलिस ने खोज निकाला
- परिजनों को नाबालिग को सौंपा और आरोपी को भेजा जेल बिछुआ से नाबालिग का अपहरण कर जम्मू ले गया था युवक, पुलिस ने खोज निकाला

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। बिछुआ थाना क्षेत्र की एक 17 वर्षीय नाबालिग का अपहरण हो गया था। आरोपी ने बहला-फुसलाकर नाबालिग को अपने साथ ले गया था। फरवरी माह में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया था। लगभग सात माह की मशक्कत के बाद पुलिस को सफलता मिली। पुलिस ने जम्मू के अनंतनाग से नाबालिग को दस्तयाब किया और आरोपी को गिरफ्तार कर छिंदवाड़ा लाया। नाबालिग को परिजनों के हवाले किया गया है।  
टीआई पूर्वा चौरसिया ने बताया कि उत्तरप्रदेश के कुशीनगर निवासी 32 वर्षीय धर्मेन्द्र भारती बिछुआ मजदूरी के लिए आया था। यहां नाबालिग को अपनी बातों में फंसाकर आरोपी अपने साथ ले गया था। फरवरी माह में परिजनों ने बच्ची के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। तलाश के दौरान आरोपी की लोकेशन जम्मू में मिली। पुलिस टीम ने जम्मू के अनंतनाग पहुंचकर स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी को पकड़ा और नाबालिग को सकुशल छिंदवाड़ा लाया। इस टीम में एएसआई गुणवंत पवार और आरक्षक संजय भालेकर, साइबर से आरक्षक नितिन सिंह शामिल है।
हथियारबंद टीम के साथ पहुंचा था स्टाफ-
टीआई पूर्वा चौरसिया ने बताया कि अनंतनाग के जिस स्थान पर आरोपी मजदूरी करता था और नाबालिग को रखा था। उस क्षेत्र में आतंकी सक्रिय है। इस वजह से जम्मू पुलिस की हथियार बंद टीम के साथ बिछुआ पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की धरपकड़ की।
तीन बच्चों का पिता है आरोपी-
पुलिस ने बताया कि यूपी निवासी आरोपी धर्मेन्द्र भारती पहले से शादीशुदा है। आरोपी के तीन बच्चे है। पुलिस ने आरोपी धर्मेन्द्र के खिलाफ अपहरण, दुराचार और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

Created On :   17 Sept 2022 10:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story