टैंक में घुसे युवकों की दम घुटने से हुई थी मौत

The youth who entered the tank died of suffocation
टैंक में घुसे युवकों की दम घुटने से हुई थी मौत
टैंक में घुसे युवकों की दम घुटने से हुई थी मौत

शार्ट पीएम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, जमानत पर छूटते ही चाचा-भतीजे फिर हुए गिरफ्तार 
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
बरगी थाना क्षेत्र स्थित रमनपुर रोड पर टेढिय़ा पुलिया के पास सोमवार की शाम दो युवकों की लाशें मिली थीं। दोनों की मौत का खुलासा शार्ट पीएम रिपोर्ट में हुआ है। जानकारों के अनुसार रिपोर्ट में दोनों की मौत ढाबे में बने अवैध टैंक में डूबने व दम घुटने से होना बताया गया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी ढाबा संचालक व उसके भतीजे को जमानत पर छूटते ही गिरफ्तार कर लिया। देर रात तक प्रकरण में धाराएँ बढ़ाकर अन्य आरोपियों की धरपकड़ की जाएगी। 
सूत्रों के अनुसार सोमवार की शाम टेढिय़ा नाले के पास ढाबा कर्मी बल्देव मरावी व उसके साथी राजकुमार विश्वकर्मा की लाशें मिली थीं। उन लाशों को कुछ इस तरह फेंका गया था कि मामला सड़क हादसे में मौत का नजर आए। वहीं परिजनों ने शवों को देखकर हत्या की आशंका जताई थी। मामले के तूल पकडऩे पर पुलिस ने मामले पर पर्दा डालने के लिए ढाबा संचालक विशाल चौकसे व उसके भतीजे आदित्य उर्फ मोनू चौकसे पर 20-20 लीटर केरोसीन व डीजल जब्ती का मामला बनाकर जेल भेज दिया था। पुलिस की यह कहानी किसी के गले नहीं उतर पा रही थी और वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में मामला आने के बाद मृतकों का पीएम 3 चिकित्सकों की टीम द्वारा कराया गया, जिसमें उनकी मौत ढाबे में बने अवैध केरोसीन टैंक में डूबकर होना पाया गया और इस हादसे को छिपाने के लिए लाशों को नाले किनारे फेंका गया था। इस मामले में पुलिस ने जमानत पर छूटते ही ढाबा संचालक विशाल व 
उसके भतीजे आदित्य को फिर गिरफ्तार किया और देर रात उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। 

Created On :   24 Sep 2020 9:13 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story