बाहर शटर बंद, अंदर एटीएम काट उड़ाई नकद

theft in bank atm, thieves cut atm by gas cutter and take all the money
बाहर शटर बंद, अंदर एटीएम काट उड़ाई नकद
बाहर शटर बंद, अंदर एटीएम काट उड़ाई नकद

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वर्धा रोड स्थित डोंगरगांव के एक एटीएम में चोरों ने बाहर से शटर बंद कर अंदर एटीएम को गैस कटर से काट लाखों रुपए लेकर चंपत हो गए। हिंगना थानांतर्गत देर रात चोरी की सनसनीखेज वारदात हुई। एटीएम मशीन काट कर लाखों रुपए की नकदी उड़ाई गई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया  है। जानकारी के अनुसार चोरों ने बैंक आफ इंडिया के एटीएम का शटर गिरा दिया और गैस कटर की मदद से एटीएम का आधा हिस्सा काट दिया। इसके बाद उसमें से लाखों रुपए की रकम उड़ा ली। रात के समय घटना को अंजाम देने से किसी को इसकी भनक नहीं लगी। सुबह घटना के बारे में  पता चलते ही बैंक और पुलिस महकमे के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। एटीएम में नकदी जमा करने वाली एजेंसी के लोगों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 27 तारीख को ही इस एटीएम में 10 लाख रुपए जमा किए थे, जबकि गांव के लोगों का कहना है कि महीने भर से एटीएम में रुपए ही नहीं थे। पुलिस ने दो दिन का ट्रांजेक्शन छोड़कर चोरी हुई रकम का ब्योरा एजेंसी से मांगा है।  
सीसीटीवी कैमरे बंद :  सुरक्षा के नाम पर एटीएम सेंटर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन वह महीने भर से बंद हैं। कैमरे पर कोई तरल पदार्थ का छिड़काव िकया गया है। घटना को लेकर ‘टिप’ दिए जाने का भी संदेह है। 

पहले भी हुई वारदात: ज्ञात हो कि विगत दिनों  हुडकेश्वर रोड पर यूको बैंक से लगे एटीएम सेे भी चोरों ने इसी तरह रकम उड़ाई थी ।यहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे पर आरोपियों ने स्प्रे मार कर शटर गिराकर एटीएम को गैस कटर से काट कर रकम उड़ाई थी। उक्त मामले के आररोपी भी पकड़े नहीं गए। सेंट्रल एवेन्यू रोड पर स्थित एक एटीएम में चोरी करते चोर को रंगेहाथ दबोचा गया था वॉक करने निकले लोगों को वह मशीन तोड़ता दिखाई दिया. उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया । 

Created On :   30 Nov 2017 12:05 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story