एनटीपीसी के बनाए भवन के दरवाजे, खिड़की व लाइट चोरी

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
नागपुर एनटीपीसी के बनाए भवन के दरवाजे, खिड़की व लाइट चोरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर. नेशनल थर्मल पॉवर कारपोरेशन (एनटीपीसी) ने लोगों की सेवा के लिए मौदा में लाखों रुपए खर्च करके भव्य भवन बनाया। इसके देखरेख की जिम्मेदारी नगर पंचायत को दी आैर 2018 मेें इसे नगर पंचायत के हवाले किया। नगर पंचायत ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं करने से असामाजिक तत्व भवन के दरवाजे, खिड़की, ग्रील, लाइटें, बिजली के तार चाेरी करके ले गए। यह भवन असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया आैर यहां रात को शराब पी जाती है। एनटीपीसी ने अपने प्रोजेक्ट के लिए कई लोगों की जमीनें अधिग्रहित की थीं। लोगों की सेवा के लिए एनटीपीसी ने सीएसआर फंड से मौदा में 2014 में भव्य भवन का निर्माण शुरू किया था। लाखों रुपए खर्च करके 2018 में यह भवन बनकर तैयार हुआ। एनटीपीसी ने इसे नगर पंचायत मौदा के सुपूर्द किया। नगर पंचायत ने इसके देखरेख की जिम्मेदारी ली थी। नगर पंचायत आज तक यहां एक चौकीदार भी नहीं रख सकी। नगर पंचायत की लापरवाही का फायदा असमाजिक तत्वों ने उठाया। दरवाड़े, खिड़की, ग्रील, लाइटें, पंखे चोरी हुए। अब यहां रात को असामाजिक तत्व शराब पीते हैं। बाहरी राज्य से आए श्रमिक यहां रात बिता रहे है। भवन को अंदर से गंदा कर दिया गया है। इतना सब होने के बावजूद नगर पंचायत प्रशासन बेफिक्र है।

यह था उद्देश्य : एनटीपीसी ने इस भवन को बनाने का उद्देश्य मौदावासियों को विवाह समारोह या अन्य सामाजिक, सांस्कृतिक आयोजनों के लिए नाम मात्र शुल्क पर भवन उपलब्ध हो सके। बिल बकाया होने से महावितरण ने यहां की बिजली काट दी गई। असामाजिक तत्व सीधे तार पर हुक डालकर बिजली चोरी करते हैं। 

नगर पंचायत तुरंत ध्यान दे 

एड. मृणाल तिघरे, मनसे विद्यार्थी सेना मौदा प्रमुख के मुताबिक भवन जिस उद्देश्य को लेकर बनाया गया, वह पूरा होना चाहिए। असामाजिक तत्व यहां का सामान चुराकर ले गए। नगर पंचायत ने तुरंत ध्यान देकर इसकी मरम्मत करनी चाहिए, ताकि जरूरतमंद  यहां नाम मात्र शुल्क पर सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सके। 


भवन के रिनाेवेशन का प्रस्ताव 

सुनील डवले, स्थापत्य अभियंता नगर पंचायत मौदा के मुताबिक असामाजिक तत्व भवन के दरवाजे, खिड़की, पंखे आदि चोरी करके ले गए हैं। भवन के रिनोवेशन का प्रस्ताव तैयार किया है। सरकार से निधि मांगी जाएगी। पहले चौकीदार नहीं रखने से अव्यवस्था हुई। रिनोवेशन के बाद यहां चौकीदार रखे जाएंगे। बिल बकाया होने से बिजली काट दी गई है। पहले जो गलतियां हुईं, उस पर बोलना ठीक नहीं है। यहां आए एक साल ही हुआ है। भवन का रिनोवेशन कर नगर पंचायत यहां की देखभाल करेगी। 

 

Created On :   18 Sept 2022 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story