- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- ताला टूटे बिना हो गई चोरी, चोरों के...
ताला टूटे बिना हो गई चोरी, चोरों के खिलाफ मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। शहर के पाठाढाना स्थित वर्धमान सिटी में रहने वाले जिला खनिज अधिकारी के घर चोरी की घटना सामने आई। यह चोरी बड़े अजीबोगरीब तरीके से हुई। यहां न तो घर और न ही आलमारी का ताला टूटा। फिर भी लाखों रुपए कीमत के सोने और डायमंड के जेवर अज्ञात चोर चुरा ले गए। पीडि़त परिवार और पुलिस दोनों ही चोरी से अचंभित है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
टीआई सुमेर ङ्क्षसह जगेत ने बताया कि जिला खनिज अधिकारी मनीष पालेवार की पत्नी प्रतिमा पालेवार ने शिकायत दर्ज कराई है कि 19 मई को उन्होंने जेवर समेत अन्य सामान आलमारी में रखा था। पिछले दिनों उन्होंने जब आलमारी खोली तो चार सोने के कंगन और डायमंड का हार व चांदी की पायल गायब थी। काफी तलाश के बाद भी जेवर न मिलने पर उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बड़ी बात यह है कि घटना के दौरान पूरा परिवार घर पर ही था। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 380 के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   9 Jun 2022 10:22 PM IST