- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- समेत पूरे राज्य में 230 से ज्यादा...
समेत पूरे राज्य में 230 से ज्यादा फीडर पर है 50% से ज्यादा बिजली लॉस
डिजिटल डेस्क, नागपुर। विद्युत हानि से महावितरण को काफी नुकसान होता है। इस हानि से बचने के लिए महावितरण ने 50 फीसदी से ज्यादा विद्युत हानि वाले फीडरों पर अपना ध्यान केंद्रित किया है। इन फीडरों पर विशेष मुहिम के तहत काम किया जाएगा। नागपुर समेत राज्य में 230 से ज्यादा फीडर ऐसे हैं, जहां बिजली लॉस 50 फीसदी से ज्यादा है। विद्युत हानि रोकने के लिए महावितरण एक्शन मोड में काम करने वाला है। इसके अंतर्गत बिजली चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, खराब या धीमी गति से चलने वाले मीटर बदलना, एरियल बंच केबल्स डालना, मल्टी मीटर बॉक्स बिठाना, कैपेसीटर बैठाना व बिजली लोड का संतुलन रखने का काम किया जाएगा। सिस्टम अपडेट कर नई मशीनरी लगाई जाएगी। केंद्र सरकार के सुधारित वितरण क्षेत्र योजना का मुख्य उद्देश्य बिजली हानि (लॉस) कम करना है। बिजली हानि कम होने से महावतिरण की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। महावितरण के अध्यक्ष विजय सिंघल ने बिजली लॉस कम करने के लिए एक्शन मोड में काम करने की सूचना दी है। बिजली के खंभों पर मीटर बॉक्स लगाए जाएंगे।
विद्युत अभियंता 29 को करेंगे आंदोलन
सबऑर्डिनेट इंजीनियर्स एसोसिएशन ने महावितरण कंपनी की अन्यायपूर्ण नीति के खिलाफ 29 अगस्त को मुंबई में प्रकाशगढ़ पर धरना आंदोलन आैर जिला स्तर पर द्वार सभा लेने की चेतावनी दी है। एसोसिएशन की सातारा में हुई दो दिवसीय केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय हुआ है। नागपुर समेत राज्य भर से इंजीनियर्स व पदाधिकारी इस आंदोलन में शामिल होंगे। केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पदोन्नति पैनल में हो रही देरी, पैनल द्वारा लिए गए निर्णयों पर विलंब से आदेश जारी करना, पदोन्नत अभियंता को पदस्थापना देते समय महावितरण परिपत्रक क्र. 514 (च) का उल्लंघन, अभियंताआें पर वसूली के दबाव डालना जैसी प्रवृत्ति की निंदा की गई। छोटे-छोटे कारणों पर अभियंता की पदोन्नति रोकना, सजा देना, वेतन वृद्धि रोकना आदि मामलों को लेकर अभियंताआें ने कार्यकारिणी बैठक में तीव्र राेष जताया।
Created On :   28 Aug 2022 6:11 PM IST