- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- स्टेशन परिसर में पार्किंग की...
स्टेशन परिसर में पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था नहीं
डिजिटल डेस्क, नागपुर. रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। जयस्तंभ चौक पर धीमी गति से चलने वाले फ्लाईओवर के निर्माणकार्य के कारण वैसे ही यात्रियों को परिसर में पहुंचने में देरी हो रही है, वहीं यहां जैसे-तैसे पहुंचने के बाद भी पार्किंग के लिए कोई जगह नहीं मिलने से और परेशान होना पड़ रहा है। ऐसे में यात्री गाड़ी पकड़ने की जल्दबाजी में कहीं पर भी वाहन खड़ा कर देते हैं। इससे उन्हें यातायात पुलिस की चालान कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है। नागपुर रेलवे स्टेशन शहर का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन है। कोरोना के बाद फिर से स्थिति पूर्ववत हो गई है। खासकर इन दिनों त्योहारों के कारण स्टेशन पर आने वालों की भीड़ बहुत ज्यादा बढ़ गई है, इसलिए यात्रियों को छोड़ने आने वालों के लिए पार्किंग की जगह बहुत कम पड़ने लगी है। बता दें कि रामझूला के नीचे लगने वाली पार्किंग की व्यवस्था अब बंद हो गई है। यात्रियों को स्टेशन परिसर में दो पहिया वाहन लगाने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है। कर्मचारियों की पार्किंग व्यवस्था में ही यात्रियों को गाड़ियां लगानी पड़ रही हैं। बहुत कम जगह होने से यहां हमेशा वाहन खड़ा करने के लिए जगह की कमी हमेशा बनी रहती है। ऐसे में वाहन धारक को वाहन खड़ा करने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है।
कहीं भी खड़ा कर देते हैं वाहन : जीआरपी ने मुख्य द्वार के पास अपने स्टॉफ की गाड़ी रखने के लिए जगह घेर रखी है। कभी-कभी यहां किसी पुलिसकर्मी के नहीं रहने से लोग वाहन खड़ा कर देते हैं, जिससे परिसर में बहुत ज्यादा भीड़ हो जाती है। कई लोग दुपहिया वाहन चार पहिया पार्किंग परिसर में ही खड़ा कर देते हैं। कुछ लोग आरपीएफ थाने के सामने फुटपाथ पर गाड़ियां पार्क करते हैं। ऐसे लोगों पर लगातार कार्रवाई भी होती है, लेकिन कोई सुधार नहीं हो रहा है।
वाहनों की लगती है लाइन : स्टेशन परिसर में ट्रैफिक बूथ है, जहां कुल 6 कर्मचारी ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए लगाए गए हैं, लेकिन अधिकतर समय यहां कोई नहीं रहता है। बूथ पर ताला लगा रहता है। ऐसे में यात्री कहीं भी गाड़ियां लगा देते हैं। कभी-कभी अचानक भीड़ बढ़ने के कारण प्रवेश द्वार से लेकर निकासी द्वार तक वाहनों की लाइन लग जाती है, जिससे पैदल चलने वाले यात्रियों को भी स्टेशन के भीतर जाने के लिए परेशान होना पड़ता है।
पार्किंग के लिए जगह उपलब्ध नहीं है
स्टेशन परिसर में अभी दुपहिया वाहनों की पार्किंग के लिए जगह ही नहीं बची है। रामझूले का काम होते ही पुन: पार्किंग व्यवस्था को शुरू किया जाएगा। वर्तमान स्थिति में पूर्वी द्वार पर यात्रियों के लिए व्यवस्था कराई गई है।
-विजय थुल, एसीएम, मध्य रेलवे नागपुर मंडल
चोरी होते हैं वाहन : स्टेशन परिसर में पार्किंग व्यवस्था नहीं रहने से केवल वाहन धारकों को चालान का सामना नहीं करना पड़ रहा है, बल्कि कई बार उनके वाहन चोरी भी हो जाते हैं। इन दिनों स्टेशन पर टिकट निकालने वालों की भीड़ रहती है। खासकर तत्काल के लिए लोग सुबह से यहां पहुंच जाते हैं। ऐसे में वहां गाड़ियां परिसर में ही रखते हैं। कई बार टिकट निकालने गए यात्री वापस लौटते हैं, तो अपने वाहन से हाथ धो बैठते हैं।
Created On :   9 Oct 2022 3:31 PM IST