पूरे सप्ताह रुक-रुक बरसते रहेंगे मेघ, अगले सप्ताह मौसम साफ होने का अनुमान

There is no scope of rain to stop, rain will continue to fall
पूरे सप्ताह रुक-रुक बरसते रहेंगे मेघ, अगले सप्ताह मौसम साफ होने का अनुमान
पूरे सप्ताह रुक-रुक बरसते रहेंगे मेघ, अगले सप्ताह मौसम साफ होने का अनुमान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पूरे महाराष्ट्र में इन दिनों बारिश हो रही है। पिछले सप्ताह बुधवार से शुरू हुई बारिश अभी थमी नहीं है और इस पूरे सप्ताह थमने के कोई आसार भी नहीं हैं। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस सप्ताह भी बीच में धूप खिलेगी, लेकिन वर्चस्व मेघों का ही रहेगा। पिछले सप्ताह सोमवार से बादलों के आने का शुरू हुआ सिलसिला जारी है। पिछले सप्ताह बुधवार को हल्की बौछारों से शुरूआत हुई थी और गुरुवार रात को बारिश ने जोर पकड़ा। शुक्रवार को वर्षा तूफानी नजर आई। मानसूनी द्रोणिका अपने सामान्य स्थान के आस-पास ही बनी हुई है। इससे मध्य भारत में जोरदार बारिश हो रही है।

शुक्रवार को बादलों ने इतना पानी बरसाया कि 24 घंटों में जुलाई माह की औसत बारिश के करीब वर्षा दर्ज हो गई। जुलाई की औसत वर्षा 287.6 मिमी (11.32 इंच) मानी जाती है। शुक्रवार सुबह 8:30 बजे से शनिवार 8:30 बजे तक 282 मिमी (11.1 इंच) वर्षा रिकार्ड की गई। शुक्रवार  सुबह 8:30 बजे तक पिछले 24 घंटों में 61.5 मिमी (2.42 इंच) तथा गुरुवार सुबह 8:30 बजे तक पिछले 24 घंटों में 25.4 मिमी (1 इंच) वर्षा रिकार्ड हुई। शनिवार व रविवार को भी पूरे दिन आसमान मेघों से आच्छादित रहा अौर रुक-रुक कर बौछारें आती रहीं। इससे उमस से लोग हलाकान रहे।  मानसून सत्र (1 जून से 30 सितंबर) मध्य संतरानगरी में औसत  वर्षा 928 मिमी (36.53 इंच) मानी जाती है। 1 जून से सोमवार सुबह तक उपराजधानी में 776.2 मिमी (30.56 इंच) वर्षा दर्ज की जा चुकी है। मंगलवार की सुबह से बादलों का डेरा है।

कैसा है यह सप्ताह
इस सप्ताह भी कमोबेश मौसम के ऐसे ही बने रहने के आसार है। तेज बौछारों के बीच, बीच-बीच में धूप खिलने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार मानसूनी द्रोणिका की धुरी गंगानगर, नरनौल, टीकमगढ़, अंबिकापुर, झारसुगड़ा, जगन्नाथपुरी से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। एक चक्रवाती चक्र छत्तीसगढ़ पर बना हुआ है। इससे फिलहाल वर्षा से राहत नहीं है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती चक्र सिर उठा रहा है। 13 जुलाई तक इसके सक्रिय होने के आसार है।

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार व बुधवार को हल्की धूप के बीच औसत बरसात रहने की संभावना है। 12 से 14 जुलाई के बीच उमस और धूप के बीच कुछ बौछारें आ सकती हैं। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 15 व 16 जुलाई को भी औसत वर्षा के आसार हैं। हालांकि उनका मानना है कि मौसम स्थिर नहीं होता, हमेशा गतिमान बना रहता है। आज की परिस्थितियों को देखा ऐसा लग रहा है कि 17 जुलाई को भारी तथा 18 जुलाई को अति भारी वर्षा हो सकती है।

 

Created On :   10 July 2018 10:17 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story