- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- पिपला में दो पक्षों के बीच हुई...
पिपला में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, दुकान से सामान बाहर फेंका

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/सौंसर। लोधीखेड़ा थाना के पिपला नारायणवार नगर में शुक्रवार की देर रात दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का मामला शनिवार की सुबह वर्ग विशेष का होने से नगर में तनाव की स्थिति बन गई। पीडि़त पक्ष ने विरोध में दूसरे पक्ष के दुकान का ताला तोडकऱ सामान बाहर फेंका और पांढुर्ना सडक़ पर चक्काजाम कर आरोपी को पकडऩे की मांग रखी। पुलिस अधिकारी के आश्वासन पर मामला फिलहाल शांत हुआ, लेकिन नगर में तनाव कायम है।
शनिवार को नगर में शांति व्यवस्था बिगड़ते देख डीएसपी एसपी सिंह मौके पर पहुंचे और सौंसर, लोधीखेड़ा और मोहगांव थाने का बल नगर में तैनात किया है। बीती रात हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही हैं। इधर नगर के युवकों ने पुलिस को चेताया है कि अन्य आरोपी शीघ्र नहीं पकड़े जाने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
छह के खिलाफ नामजद शिकायत
लोधीखेड़ा टीआई भूपेंद्र गुलबांके ने बताया कि शुक्रवार की रात 11 बजे के बाद हुई मारपीट की घटना की उदय सिंह ठाकुर ने शिकायत की है कि एक वर्ग विशेष के युवाओं ने मुझ से शराब पीने रुपए मांगे थे। रुपए नहीं देने पर मारपीट की। फरियादी ने 6 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट की है।
दो हिरासत में, चार फरार
पुलिस ने बताया कि हमीद अली और मनीष बोकड़े को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। अन्य चार लोगों में गोलू उर्फ मुबीन अली, सैयद अली, हर्षल डांगे व सोनू फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।
इनका कहना है
फरियादी ने छह लोगों की नामजद शिकायत की है। दो को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है। दुकान से सामान फेंकने के सबंध में अब तक कोई शिकायत नहीं आई है। नगर में शांति है, तीन थानों का पुलिस बल तैनात किया है।
एसपी सिंह डीएसपी सौंसर
Created On :   27 Nov 2021 8:11 PM IST