- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- जिला परिषद की आमसभा में जमकर हुआ...
जिला परिषद की आमसभा में जमकर हुआ हंगामा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिला परिषद के पदाधिकारियों की अंतिम आमसभा में शुक्रवार को अंदर और बाहर जमकर हंगामा हुआ। आमसभा से पहले सत्तापक्ष ने महंगाई और विपक्ष ने जलसंकट को लेकर आंदोलन किया। विरोधी पक्ष नेता आतीष उमरे ने जलसंकट पर सत्तापक्ष को कटघरे में खड़ा किया। सत्तापक्ष नेता अवंतिका लेकुरवाले ने प्रत्युत्तर में भाजपा के सत्ताकाल की विफलताओं का पाठ पढ़ाया। इससे दोनों के बीच जमकर बहस हुई। उमरे ने कहा कि जलसंकट से जिले की जनता जूझ रही है। उनकी समस्या से सत्तापक्ष को कोई सरोकार नहीं है। इस बीच, अध्यक्ष ने कहा कि गुरुवार को जिलाधिकारी ने मंजूरी प्रदान की है। शुक्रवार को बहादुरा में जलसंकट निवारण उपाययोजना की शुुरुआत की गई है।
सदन से मांगी माफी
जलसंकट निवारण उपाययोजना के कामों को मंजूरी में लेटलतीफी का कारण पूछने पर उपजिलाधिकारी हेमा बढ़े ने जवाब दिया कि प्रस्ताव विलंब से मिले हैं। जैसे प्रस्ताव मिले, वैसे ही उसे मंजूरी दी गई। हिंगना तहसील का प्रस्ताव 18 मई को मिला। उसे दूसरे ही दिन मंजूरी प्रदान की गई। अन्य प्रस्ताव के बारे में पूछने पर जिप अध्यक्ष रश्मि बर्वे को अंगुली दिखाकर सख्त अंदाज में कहा मुझे नहीं पता। उपजिलाधिकारी के जवाब देने के अंदाज पर सदस्य भड़क गए। उसे सदन का अपमान कहते हुए कार्रवाई करने की मांग करने लगे। सीईओ योगेश कुंभेजकर ने बीच-बचाव करने पर उपजिलाधिकारी ने सदन से माफी मांगी।
विपक्ष में दरार : जिप परिसर में मटका फोड़ आंदोलन में विपक्ष के बीच गुटबाजी सामने आई। नेतृत्व विरोधी पक्ष नेता आतीष उमरे ने किया। विपक्ष के उप गटनेता व्यंकट कारेमोरे, कैलाश बरबटे, सुभाष गुजरकर, मोहन माकड़े ने आंदोलन से पीठ फेर ली। सत्तापक्ष द्वारा विपक्ष में दरार डालने की चर्चा रही।
शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता निकलेगा : प्रकाश खापरे ने कहा कि कोरोनाकाल में जिप स्कूलों की विद्यार्थी संख्या में 6 हजार वृद्धि हुई है। शिक्षकों के अनेक पद रिक्त हैं। उनकी जगह अनुबंध पर गांव के उच्च शिक्षित युवाओं की नियुक्ति करें। इस पर कुंदा राऊत ने उनके मानधन के लिए निधि का प्रावधान करने का सुझाव दिया। इस पर अलग से बैठक बुलाकर रास्ता निकालने का अध्यक्ष रश्मि बर्वे ने प्रशासन को निर्देश दिए।
घरकुल योजना में अनियमितता : घरकुल योजना में अपनी मर्जी के लोगों को योजना का लाभ दिलाने के लिए ग्रामसेवकों पर अनियमितता बरतने के आरोप लगाए गए। संजय झाड़े ने कहा कि शर्तें लादकर जरूरतमंदों को घरकुल से वंचित रखकर गैरजरूरी लोगों को लाभ दिया गया। लाभार्थियों को घरकुल दिलाने में अनियमितता तथा दिक्कतों को हल करने के लिए एनएमआरडीए के अधिकारियों के साथ अलग से बैठक बुलाकर रास्ता निकालने के अध्यक्ष ने प्रशासन को निर्देश दिए।
अदासा के ग्रामसेवक का निलंबन : जिप सदस्य को सर्कल की ग्रापं में विकास कार्यों के लोकार्पण समारोह में आमंत्रित करने का प्रोटोकॉल है। अदासा ग्राम पंचायत के ग्रामसेवक ने प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने का आमसभा में मुद्दा उपस्थित करने पर अध्यक्ष ने उसे निलंबित करने के निर्देश दिए।
खाद के दाम कम करने केंद्र को प्रस्ताव भेजें
रासायनिक खाद के दाम बढ़ने से किसानों की जेब पर बोझ बढ़ गया है। उसे कम करने का प्रस्ताव पारित कर केंद्रीय कृषि मंत्री के पास भेजने की राकांपा सदस्य सलील देशमुख ने आमसभा में मांग की। जिले में हो रही फर्जी कृषि बीज की बिक्री पर अंकुश लगाने कृषि विभाग से उचित कदम उठाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक दुर्गम क्षेत्र में जाना नहीं चाहते हैं। कुही, भिवापुर, नरखेड़, रामटेक तहसील के अनेक अधिकारियों के पद रिक्त हैं, उसे भरने की मांग की। कोंढाली पशु चिकित्सा अस्पताल की जमीन का हल निकालने संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाने का सुझाव दिया। काटोल, नरखेड़ तहसील के 8 सिंचाई प्रकल्प निधि के अभाव में लंबित है। उसे मृद व जलसंधारण विभाग को हस्तांतरित करने ग्रामीण रास्तों को नंबर देने का प्रस्ताव राज्य सरकार के पास जल्द भेजने की मांग रखी।
Created On :   21 May 2022 5:02 PM IST