गैस सिलेण्डर बदलते वक्त हुआ जोरदार धमाका, 3 कमरों की छप्पर उड़ी, दहशत

There was a loud explosion while changing the gas cylinder, the roof of 3 rooms exploded, panic
गैस सिलेण्डर बदलते वक्त हुआ जोरदार धमाका, 3 कमरों की छप्पर उड़ी, दहशत
अघोरी बाबा मंदिर के पास ननि सर्वेन्ट क्वार्टर में हुआ हादसा गैस सिलेण्डर बदलते वक्त हुआ जोरदार धमाका, 3 कमरों की छप्पर उड़ी, दहशत

डिजिटल डस्क जबलपुर । त्रिमूर्ति नगर अघोरी बाबा मंदिर के पास स्थित नगर निगम सर्वेन्ट क्वार्टर में शाम के वक्त गैस सिलेण्डर को बदलते समय गंभीर हादसा हो गया। जिस सिलेण्डर में गैस भरी थी उसका कैप खुल गया और तेज धमाके के साथ उपकरण और गैस निकली, जिससे तीन कमरों के खपरैल, सीमेंट शीट और अन्य सामग्रियाँ क्षतिग्रस्त हो गईं। धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग दहशत में आ गए। सौभाग्य की बात यह थी कि इस दौरान गैस में आग नहीं लग पाई जिससे बड़ी घटना टल गई। वहीं दोपहर में हुई एक दूसरी घटना में अमखेरा स्थित कपड़ों के गोदाम में आग लग गई, जिससे लाखों रुपए के कपड़े जलकर खाक हो गए। फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम सर्वेन्ट क्वार्टर में लक्ष्मी समुन्द्रे परिवार सहित रहती हैं। सोमवार की शाम करीब पौने सात बजे वे और परिजन भोजन बनाने की तैयारी कर रहे थे, तभी गैस सिलेण्डर में गैस खत्म हो गई। दूसरा भरा हुआ सिलेण्डर लाया गया और जैसे ही उसके ऊपर लगा प्लास्टिक का कैप हटाया गया, तो सिलेण्डर से गैस लीक होने लगी और अचानक ही उसकी पूरी फिटिंग ही तेज धमाके के साथ निकल गई। गैस लीक होते ही परिजन घर के बाहर भाग गए थे, जिससे वे तो बच गए लेकिन उनके घर के दो कमरे और पड़ोस के एक मकान की सीमेंट शीट और खपरैल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं धमाके से पूरी बस्ती में दहशत व्याप्त हो गई और लोग एकत्र हो गए। खपरैल और सीमेंट शीट के टुकड़े आसपास के घरों में गिरे। घटना की सूचना मिलने पर आईएसबीटी से तत्काल ही फायर कर्मी कार्तिक सागर दमकल वाहन लेकर मौके पर पहुँचे। गैस सिलेण्डर तथा अन्य सामग्रियाँ बाहर निकाली गईं। मामले की सूचना गोहलपुर थाने में भी दी गई है। 
 

Created On :   12 Oct 2021 3:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story