संतरानगरी में एक जगह ऐसी भी थी जहां जले दीये सैनिकों के नाम

There was also a place in Nagpur where lamps burned on the name of soldiers
संतरानगरी में एक जगह ऐसी भी थी जहां जले दीये सैनिकों के नाम
संतरानगरी में एक जगह ऐसी भी थी जहां जले दीये सैनिकों के नाम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दीपावली पर जब सारा शहर अपने हर में लक्ष्मी पूजन कर पटाखे फोड़ रहा होता है, तब देश की सीमा पर हमारी सेना के वीर जवान देश की रक्षा कर रहे थे। उन सैनिकों के लिए रात 9 बजे ‘एक दीया सैनिकों के नाम...’ लगाकर दीपावली मनाई गई। इस अवसर पर सेवानिवृत्त मेजर जनरल अच्युत देव ने कहा कि इस प्रकार के उपक्रम सैनिक और समाज को जोड़ने का काम करते हैं, जिससे हम एक सशक्त राष्ट्र बनते हैं। वह पूर्व वायुसैनिक कल्याण संगठन नागपुर (इवान) के तत्वावधान में रविवार को अजनी चौक पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।

Created On :   28 Oct 2019 9:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story