- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- गड्ढे तो थे ही, अब 2 इंच बारिश ने...
गड्ढे तो थे ही, अब 2 इंच बारिश ने उड़ा दिए सड़कों के धुर्रे, पैदल चलना भी हुआ मुश्किल
डिजिटल डेस्क जबलपुर । एक तरफ गणेश उत्सव की धूम है तो दूसरी ओर पर्यूषण पर्व चल रहा है। इन पर्वों के दौरान भारी जनसमूह सड़कों पर उतरता है लेकिन कोरोना के कारण कम लोग ही दर्शनों को निकलेंगे फिर भी सड़कों की मरम्मत तो होनी ही चाहिए थी ताकि लोगों को परेशानी न उठानी पड़े। ऐसा नहीं कि सड़कों की मरम्मत नहीं हो रही है बल्कि पहली बार बारिश हो रही है और सड़कों के गड्ढे भरे जा रहे हैं वह इसलिए क्योंिक शहर में अति विशिष्टजनों का आगमन होना है। इसके बावजूद भी कई सड़कें ऐसी हैं जिन पर चलना अब खतरे से खाली नहीं, हो सके तो िनगम को इन सड़कों पर आवाजाही ही रोक देनी चाहिए। शहर में बारिश के 3 माह तो छुटपुट बारिश और रिमझिम में ही बीत गए, जिससे कई सड़कों पर गड्ढे हो गए थे और अब सितम्बर में हो रही बारिश ने सड़कों के धुर्रे उड़ा दिए हैं। गड्ढे इतने बड़े हो गए हैं कि उनमें वाहन फँस रहे हैं। नई बनी सड़कों के हाल भी बेहाल हो रहे हैं। कहीं सीवर लाइन के कारण सड़कें खराब हो गई हैं तो कहीं नालियों के निर्माण ने सड़कों को बर्बाद कर दिया है। इसी प्रकार जिन सड़कों की वर्षों से सुध नहीं ली गई है वे तो अब बेहद खतरनाक हो गई हैं।
गोलबाजार में कांक्रीट से भर रहे गड्ढे
गोलबाजार में गृहमंत्री का कार्यक्रम है इसलिए यहाँ निगम का अमला दिन-रात जुटा है और कांक्रीट से गड्ढों को भरने का कार्य कराया जा रहा है। इसके साथ ही स्मार्ट रोड के लिए नाली का जो कार्य कराया जा रहा था, वह भी तेजी से हो रहा है और मलबा हटाया जा रहा है। गोलबाजार से मालवीय चौक की ओर भी सड़क के गड्ढे डामर से भरे जा रहे हैं। कई सड़कों पर मुरुम डालकर चलने लायक स्थिति बनाई जा रही है जिससे राहगीरों को राहत मिल रही है।
इन सड़कों के हाल बेहाल
विजय नगर की मुख्य सड़क को छोड़ दिया जाए तो बाकी के रहवासी क्षेत्रों की सड़कों की हालत बेहद दयनीय हो चुकी है। गुलौआ चौक और आमनपुर की सड़क का काफी हिस्सा गायब हो चुका है, यहाँ बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। चौथापुल से सदर जाने वाले मार्ग पर वाहन फँस रहे हैं। राइट टाउन पीएंडटी गेट नम्बर 4 के पास तो चलना मुश्किल हो गया है। गोरखपुर मुख्य मार्ग के भी हाल बेहाल हो गए हैं। सबसे अधिक दुर्गति तो अधारताल-करौंदा मार्ग की है। इसी प्रकार गोहलपुर -अमखेरा सड़क बेहद जर्जर हो चुकी है।
Created On :   17 Sept 2021 2:50 PM IST