नहीं होगा होम आइसोलेशन, संक्रमित हुए तो जाना पड़ेगा कोविड केयर सेंटर या अस्पताल

There will be no home isolation, if you get infected you will have to go to Covid Care Center or Hospital
नहीं होगा होम आइसोलेशन, संक्रमित हुए तो जाना पड़ेगा कोविड केयर सेंटर या अस्पताल
कोरोना के नए मामलों के बढऩे के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सख्त - वर्तमान में होम आइसोलेटेड मरीजों को भी शिफ्ट करने क नहीं होगा होम आइसोलेशन, संक्रमित हुए तो जाना पड़ेगा कोविड केयर सेंटर या अस्पताल

डिजिटल डेस्क जबलपुर । 5 दिनों में ही 27 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गए हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर काबू करने के लिए अब सख्ती बरतने की बात कही जा रही है। जिसके लिए एक अहम कदम उठाने की तैयारी है। स्वास्थ्य विभाग अब कोरोना संक्रमितों के लिए होम आइसोलेशन की सुविधा खत्म करने जा रहा है। अब नए कोरोना मरीजों को लक्षणों के आधार पर कोविड केयर सेंटर या अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए ज्ञानोदय कोविड केयर सेंटर मरीजों के लिए तैयार कर दिया गया है। यहाँ एसिम्टोमैटिक अथवा सामान्य लक्षणों वाले 150 मरीज रखे जा सकते हैं। यही नहीं विभाग की तैयारी वर्तमान में होम आइसोलेटेड मरीजों को भी कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट करने की है। अधिकारियों के अनुसार घर पर ही रहकर उपचार करा रहे कोरोना संक्रमितों द्वारा लापरवाही बरतने की शिकायतें सामने आ रही थीं, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया। इधर जिले में सोमवार को 5 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जिसके बाद एक्टिव केस बढ़कर 38 हो गए हैं। 
12 सितंबर तक आईसीयू वार्ड तैयार करने के निर्देश 
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने सोमवार को जिला अस्पताल का दौरा किया और संभावित तीसरी लहर से निपटने की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर ने निर्माणाधीन 20 बिस्तरों के अतिरिक्त आईसीयू वार्ड का निरीक्षण कर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को 12 सितंबर तक इसका निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आईसीयू वार्ड तैयार होने के बाद इसे विधिवत शुरू करने के लिए अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारियों को तीन दिन का अतिरिक्त समय भी दिया, ताकि सभी जरूरी चिकित्सा उपकरणों के साथ मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। कलेक्टर ने निर्माणाधीन सिटी स्कैन सेन्टर का निरीक्षण कर 15 सितम्बर तक इसे पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।  इस दौरान अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा, सीएमएचओ डॉ. कुररिया, डॉ. अमिता जैन, आरएमओ डॉ. पंकज ग्रोवर उपस्थित रहे।  
डेंगू के 21 नए मरीज मिले आँकड़ा 300 के पार 
दबे पाँव लौट रहे कोरोना संक्रमण के साथ-साथ डेंगू और वायरल का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है। सोमवार को सरकारी रिकॉर्ड में डेंगू के 21 नए मरीज मिले हैं। जिन्हें मिलाकार जिले में कुल मरीजों की संख्या 315 पहुँच गई है। इधर जिला अस्पताल पहुँचे कलेक्टर ने डेंगू कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने डेंगू वार्ड का निरीक्षण भी किया। मरीजों से बातचीत की तथा उन्हें मिल रहे उपचार व भोजन की जानकारी भी ली। अधिकारियों को निर्देश दिए कि डेंगू के मरीजों के अतिरिक्त अन्य बुखार के मरीजों के घर के आसपास भी सर्वे कार्य कराया जाए।
इनका कहना है
कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए होम आइसोलेशन को खत्म करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में क्षेत्र के आधार पर एसडीएम को होम आइसोलेटेड मरीजों की सूची उपलब्ध करा दी गई है, जिन्हें कोविड केयर सेंटर भेजा जाएगा। 
डॉ. रत्नेश कुररिया, सीएमएचओ
पिछले कुछ दिनों में कोरोना मरीजों की तुलनात्मक रूप से बढ़ती संख्या को देखते हुए नागरिक सचेत रहें तथा कोविड नियमों का पालन करें। जिन्होंने कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाई है, वे जल्द ही प्रथम डोज लगवाएँ। जिनका दूसरा डोज शेष है, वे दूसरा डोज लगवाएँ।  
कर्मवीर शर्मा, कलेक्टर 
 

Created On :   7 Sept 2021 1:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story