कर्मचारी के इन माता-पिता को भी मिलती है पेंशन, जानिए क्या है स्कीम

These parents of the employee also get pension, know the scheme
कर्मचारी के इन माता-पिता को भी मिलती है पेंशन, जानिए क्या है स्कीम
कर्मचारी के इन माता-पिता को भी मिलती है पेंशन, जानिए क्या है स्कीम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सरकार वैसे तो कामगारों के लिए कई योजनाएं चला रही है जिसकी जानकारी लाभार्थियों को न होने के कारण वे इसका लाभ नहीं उठा पाते हैं। ऐसी ही योजना ईपीएफओ द्वारा चलाई जा रही है। जिसमें कर्मचारियों के उन माता-पिता को भी पेंशन मिलती है जिनके पास आय का कोई दूसरा स्रोत नहीं है। बहुत कम कामगारों को इस बात की जानकारी होगी कि आय का दूसरा कोई जरिया न हो, तो उनके माता-पिता भी पेंशन के हकदार हो सकते हैं।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफआे) नागपुर परिक्षेत्र कार्यालय के तहत कुल 1 लाख 7 हजार 225 पेंशनर हैं, जिन्हें पिछले 13 महीने में 125 करोड़ से ज्यादा की पेंशन बांटी गई है। 8 प्रकार के पेंशनभोगी हैं, जिन्हें सरकार की तरफ से पेंशन दी जाती है। कर्मचारी के माता-पिता को आय का कोई दूसरा जरिया नहीं हैं तो उन्हें भी पेंशन दी जाती है। नागपुर परिक्षेत्र में 561 ऐसे माता-पिता हैं जो इस पेंशन का लाभ उठा रहे हैं। आरटीआई में इसका खुलासा हुआ है। 

विधवा पेंशन के लाभार्थी 25 हजार 26 हैं 
ईपीएफआे नागपुर परिक्षेत्र में 1 लाख 7 हजार 225 लोगों को पेंशन मिल रही है। इसमें सबसे कम 56 मामले  स्थायी अक्षमता पेंशन के हैं। 100 फीसदी विकलांग होने पर यह पेंशन मिलती है। आय का स्रोत नहीं होने से 561 लोगों को आश्रित माता-पिता पेंशन का लाभ मिल रहा है। इन्हें 13 महीने में 75 लाख 18302 रुपए पेंशन मिली। सबसे ज्यादा 38 हजार 93 मामले रिड्यूस पेंशन के हैं। इन्हें 13 महीने में 33 करोड़ 43 लाख से ज्यादा की पेंशन दी गई।

सुपरएन्यूएशन पेंशन के 35585 लाभार्थी हैं। इन्हें 62 करोड़ 28 लाख से ज्यादा की पेंशन दी गई। विधवा पेंशन के लाभार्थी 25 हजार 26 हैं। सरकार की इन योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से भी सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की जा रही है।

 

Created On :   11 May 2018 1:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story