दंपति शोर मचाते रहे और माल लेकर रफू-चक्कर हो गया चोर

Thief enter in house and stolen 82 thousands rupees good at nagpur
दंपति शोर मचाते रहे और माल लेकर रफू-चक्कर हो गया चोर
दंपति शोर मचाते रहे और माल लेकर रफू-चक्कर हो गया चोर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। घर में चोरी कर भाग रहे चोर को पकड़ने के लिए दंपति शोर मचाते रहे और चोर रफू-चक्कर हो गया। चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद भागने का प्रयास कर रहा था, इसी बीच फरियादी घर पहुंचे। घर का दरवाजा खुला दिखाई देने और घर में से एक व्यक्ति निकलते हुए दिखाई देने पर उन्हें घर में चोरी होने का संदेह हुआ। उन्होंने उस व्यक्ति को रोक कर पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन चोर उन्हें चकमा देकर भागने में सफल हो गया। यह घटना कलमना थाना अंतर्गत हुई है।

फरियादी ने जब घर में जाकर देखा तो चोर आभूषण सहित 82 हजार रुपए के माल पर हाथ साफ कर चुका था। फरियादी सुरेशचंद पांडे (48), निवासी न्यू भगत नगर, पारडी है। रविवार को घर को ताला लगाकर पत्नी के साथ रिश्तेदार को देखने के लिए अस्पताल गए थे। मौके का फायदा उठाकर अज्ञात चोर ने घर का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया और सोने के आभूषण व 23 हजार नकद, इस प्रकार कुल 82 हजार के माल पर हाथ साफ कर दिया। चोरी करने के बाद चोर घर से निकल रहा था, इसी बीच फरियादी पत्नी के साथ घर पहुंचे थे। उन्होंने चोर को पकड़ने का प्रयास किया। शोर भी मचाया, लेकिन आरोपी भागने में सफल हो गया।

फार्मेसी को लगाई डेढ़ लाख की चपत
फार्मेसी में काम करते हुई लगभग दो महीने के भीतर आरोपी ने 50 हजार रुपए नकद व एक लाख का सामान, कुल डेढ़ लाख की चपत लगा दी। घटना प्रतापनगर थाना अंतर्गत हुई। फरियादी सचिन साहेबराव साडुंके (32), निवासी काटोल नाका की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। खामला स्थित वृंदावन अपार्टमेंट, हर्ग फार्मसी शॉप नं.-1 में आरोपी वैभव विनोद खसाले (22), निवासी हजारी पहाड़, वायुसेना नगर लंबे समय से काम कर रहा था। इस दौरान 4 मई से 23 जून तक आरोपी ने फार्मसी साहित्य की लगातार चोरी की। स्टॉक चेकिंग के दौरान इस मामले का खुलासा हुआ। फरियादी की शिकायत पर प्रताप नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। 

घटना की जानकारी देने में टालमटाेल 
उपरोक्त घटना के बारे में प्रताप नगर पुलिस स्टेशन के पीआई और कर्मचारियों का टालमटाेल रवैया देखने मिला। जहां कर्मचारियों ने लगातार काम के बोझ से सुबह से खाना नहीं खाने की गवाही दी। वहीं पीआई सुनील शिंदे ने पुलिस आयुक्त द्वारा शाम 7 बजे तक की जानकारी देने का आदेश होने की बात कहकर अपना पलड़ा झाड दिया। 
  
 

Created On :   6 Aug 2019 1:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story