गिरवी रखे गहने छुड़ाकर लाते ही चोर चुरा ले गया

Thief stole it as soon as he got the mortgaged ornaments free
गिरवी रखे गहने छुड़ाकर लाते ही चोर चुरा ले गया
Crime गिरवी रखे गहने छुड़ाकर लाते ही चोर चुरा ले गया

डिजिटल डेस्क, नागपुर. गिट्टीखदान में काम पर जाते ही एक महिला के मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर नकदी व गहने सहित करीब 1.91 लाख रुपए का माल चुरा ले गए। सुरेंद्रगढ़ सेमिनेरी हिल्स निवासी पूजा लेखराज करोसिया (29), निवासी ने गिट्टीखदान थाने में चोरी की शिकायत की। 

चोर जल्द पकडा जाएगा : पुलिस

पूजा ने पुलिस को बताया कि, गत 19 अक्टूबर को सुबह 8.30 से दोपहर 2 बजे के बीच उसके मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर नकद 52 हजार, मोबाइल व 1.34 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने चुरा ले गया। पूजा के पति की मौत हो चुकी है। पति ने पूजा के गहने गिरवी रखे थे। पूजा ऑफिस में साफ-सफाई का काम करती है। काफी मेहनत करने के बाद वह गिरवी रखे गहने को छुड़ाकर लाई थी। पूजा जिस मकान में रहती है उस मकान में किराएदार भी हैं। पुलिस ने कुछ किराएदारों को थाने बुलाकर पूछताछ की है। पुलिस ने जल्द आरोपी को पकड़ने का दावा किया है। 

Created On :   21 Oct 2022 7:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story