- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 10 लाख से ज्यादा की चोरी के मामले...
10 लाख से ज्यादा की चोरी के मामले में सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर पकड़े चोर
डिजिटल डेस्क, नागपुर. विदर्भ एक्सप्रेस में 10 लाख से ज्यादा के गहने चोरी करने वाले आरोपियों को 24 घंटे के भीतर रेलवे पुलिस ने पकड़ लिया है। कोच में लगे सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली। आरोपियों के पास से 7 लाख से ज्यादा का माल जब्त किया गया। चार आरोपी इस वारदात में शामिल थे। आरोपियों में शेख रईस शेख सईद (26) भुसावल, फिरोज अहमद फारुख अहमद (32) निवासी मुंबई, मोहम्मद समशेर शाह सलीम शाह (24) निवासी भुसावल और शाहरुख निसार खान (25) शामिल है। जानकारी के अनुसार उपरोक्त मामला 25 अगस्त को विदर्भ एक्सप्रेस में हुआ था। मुंबई से नागपुर आते वक्त कुछ यात्रियों के बैग से 10,28,928 रुपए चोरी हो गए थे। मामला दर्ज होते ही जीआरपी की क्राइम ब्रांच एक्टिव हो गई। कोच में लगे सीसीटीवी की रिकार्डिंग बारिकी से जांची गईं। ट्रेन में बड़ी संख्या में ऐसे यात्री सवार थे, जो ताजबाग में जारी उर्स में शामिल होने के लिए नागपुर आ रहे थे। रिकार्डिंग में नजर आया कि कुछ यात्री भुसावल से ट्रेन में चढ़े, लेकिन मलकापुर स्टेशन से पहले उतर गए। उतरने वाले यात्रियों में शेख रईस भी दिखाई दिया, जो पहले से चोरी की वारदातों में शामिल रहा है। आनन-फानन में उसे भुसावल से हिरासत में लिया गया और कड़ी पूछताछ की गई। कुछ ही देर में उसने 10,28,928 रुपए के गहनों और मोबाइल चोरी की बात कबूल की और अपने बाकी तीनांे साथियों के नाम भी बता दिए। अकोला, मुंबई, भुसावल और सूरत जीआरपी की मदद से बाकी तीनों आरोपियों को भी धरदबोचा गया। उनकी निशानदेही पर जीआरपी ने 7,81,328 रुपए का माल भी बरामद कर लिया है।
Created On :   28 Aug 2022 7:21 PM IST