शहर के बीचों-बीच मेन रोड की दुकान में चोरों का धावा, नकदी सहित लाखों का मोबाइल पार

Thieves storm into the main road shop in the heart of the city, mobiles worth lakhs including cash
शहर के बीचों-बीच मेन रोड की दुकान में चोरों का धावा, नकदी सहित लाखों का मोबाइल पार
शहडोल शहर के बीचों-बीच मेन रोड की दुकान में चोरों का धावा, नकदी सहित लाखों का मोबाइल पार

डिजिटल डेस्क, शहडोल । नाइट कफ्र्यू के बीच शहर के मुख्य चौराहा स्थित दुकान में धावा बोलकर चोरों ने सीधे तौर पर पुलिस को चुनौती दे डाली है। आंखों से सुरमा चुराने वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए चोरों ने कोतवाली थानांतर्गत न्यू गांधी चौक स्थित मोबाइल दुकान में शनिवार की तडक़े ४ बजे वारदात को अंजाम देते हुए नकदी करीब डेढ़ लाख रुपए सहित २० लाख रुपए से अधिक के कीमती मोबाइल पार कर दिया। दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात कैद हुई। बीच चौराहे में पुलिस गश्त के दावों के बीच हुई इस वारदात ने पुलिस प्रशासन को सकते में ला लिया है। आरोपियों को पकडऩे के लिए जहां विशेष टीम बनाई गई है, वहीं गिरफ्तारी पर ईनाम की घोषणा भी की गई है।
संभागीय मुख्यालय के गांधी चौक स्थित आकाश मोबाइल में चोरी की जानकारी उस समय हुई जब लोगों ने दुकान का ताला टूटा देखा। सूचना मिलने पर पहुंचे दुकान संचालक द्वारा इसकी जानकारी कोतवाली को दी गई।  मौके पर पुलिस बल पहुंचा और जायजा लिया। मौके पर पुलिस डॉग भी बुलाया गया। इसके अलावा एफएसएल विशेषज्ञ ने भी दुकान का जायजा लिया। 
मोबाइल टार्च की रोशनी में चोरी
बताया गया है कि चोरी के आरोपी कार में पहुंचे थे। सुबह ४ बजे के करीब जब सडक़ सूनी थी, उस समय कार से दो लोग उतरे और ताला तोडऩे के बाद शटर उठाकर दो लोग अंदर चले गए। सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि अंदर प्रवेश किए दोनों बदमाशों ने अपने मोबाइल का टार्च जलाकर रखा था और अपने साथ लाए बोरीनुमा झोले में कांउटर से रकम व रैक में रखा मोबाइल डालते जा रहे थे। करीब १० मिनट तक दोनों अंदर थे, इसके बाद बाहर चले गए। कहा जा रहा है कि उसी कार से फरार हुए जिसमें वे बाहर आए थे।
किस काम का नाइट कफ्र्यू
बीच चौक स्थित दुकान में लाखों की इस चोरी की वारदात ने कोतवाली पुलिस की सक्रियता पर सवालिया निशान लगा दिया है। क्योंकि रात ११ बजे से सुबह ५ बजे तक कोरोना कफ्र्यू लागू है। इस दौरान पुलिस गश्त चलती रहती है और गांधी चौक मुख्य गश्ती प्वाइंट भी है। इसके अलावा पुलिस के कैमरे चौक में लगे हुए हैं, जिनकी मॉनीटरिंग कंट्रोल रूम में २४ घंटे होती रहती है। इन सबके बावजूद चोरी की घटना हो जाना कहीं न कहीं पुलिस की निष्क्रियता को ही दर्शाता है।
गिरफ्तारी पर ईनाम घोषित
थाना कोतवाली क्षेत्र की मोबाईल दुकान पर हुई चोरी की घटना के अज्ञात आरोपियों को पकडऩे के लिए शहडोल झोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर द्वारा 30 हजार रूपये के इनाम की घोषणा की गई है। वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा उप पुलिस अधीक्षक सोनाली गुप्ता के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई हैं। टीम सुबह से ही सक्रिय हो गई है। दुकान की सीसीटीवी कैमरे के साथ ही अन्य जगह की फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस ने दावा किया है कि कुछ क्लू मिल गए हैं, आरोपियों को शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा।
इनका कहना है
सुबह के समय चोरी की घटना हुई है। कोतवाली में अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस को अहम सुराग मिले हैं, जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा। कुछ कैमरे रात के समय हाई वोल्टेज के कारण बंद हो जाते हैं, इस संंबंध में पत्राचार किया जा रहा है।
 

Created On :   14 Feb 2022 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story